FITA System : शुक्रवार से फेसलेस पूरे देश में फेसलेस इनकम टैक्स अपील सिस्टम यानी फिटा सिस्टम (FITA System) लागू हो गया है. इसके लिए वित्त मंत्रालय की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इस फिटा सिस्टम के तहत अब देश के करदाताओं को टैक्स संबंधी किसी भी परेशानी की शिकायत करने के लिए आयकर विभाग के दफ्तर में नहीं जाना होगा. फिटा सिस्टम शुरू होने से किसी भी क्षेत्र का करदाता के टैक्स का असेसमेंट पूरे देश में आयकर विभाग के किसी भी कार्यालय में किया जा सकेगा.
इतना ही नहीं, टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स स्क्रूटनी असेसमेंट नोटिस के लिए किसी भी तरह की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी. उन्हें चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास जाने से भी छुटकारा मिल जाएगा. सरकार का मानना है कि फिटा सिस्टम से टैक्स प्रणाली में मौजूद परेशानियां कम होंगी और कर वसूली का दायरा बढ़ेगा.
क्या है पूरी व्यवस्था?
सरकार की इस नई व्यवस्था में टैक्सपेयर्स और अधिकारियों का आमना-सामना नहीं होगा. टैक्सपेयर को यह नहीं पता होगा कि उनके टैक्स का असेसमेंट कौन करेगा और इनकम टैक्स के अधिकारियों को भी नहीं पता रहेगा कि उन्हें किसके टैक्स का असेसमेंट करना है. सरकार को उम्मीद है कि इस फिटा सिस्टम से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और ईमानदार टैक्सपेयर्स को टैक्स से संबंधित निपटारे में आसानी होगा. इस फिटा सिस्टम के जरिये करदाता किसी क्लेम या नोटिस का जवाब ईमेल के जरिये दे पाएंगे. इसके लिए उन्हें इनकम टैक्स ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना होगा.
कंप्यूटर से ही होगा सारा काम
टैक्स का असेसमेंट करने वाले अधिकारी के बारे में एक सेंट्रल कंप्यूटर से तय किया जाएगा. यह कंप्यूटर रैंडमली किसी आवेदन को चुनेगा और किसी अधिकारी के पास असेसमेंट के लिए भेज देगा. इतना ही नहीं, असेसमेंट का रिव्यू किस अधिकारी के पास जाएगा, यह भी किसी को पता नहीं चलेगा. कंप्यूटर ही इसे रिव्यू के लिए किसी अधिकारी के पास भेजेगा. इसके लिए सेंट्रल कंप्यूटर सिस्टम से एक नोटिस भेजा जाएगा और नोटिस का जवाब भी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ही दोना होगा. हालांकि, जरूरत पड़ने पर अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद ले सकेंगे. इसके लिए मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद और बेंगलुरु में रिजनल सेंटर बनाए जाएंगे, जबकि दिल्ली में इसका मुख्यालय होगा.
आठ प्रक्रियाओं का होगा फेसलेस असेसमेंट
इनकम टैक्स कानून के तहत आने वाली कम से कम 8 प्रक्रियाओं का फेसलेस असेसमेंट होगा. इनमें इनकम टैक्स छिपाने, इनकम टैक्स रिवीजन, इनकम टैक्स संशोधन और इनकम टैक्स नोटिस जारी करने के लिए फेसलेस असेसमेंट होगा. इसके अलावा, टैक्स कलेक्शन, टैक्स वूसली, परमिशन या रजिस्ट्रेशन और ऑर्डर के प्रभाव का आकलन भी फिटा सिस्टम के जरिए ही किया जाएगा. फिटा सिस्टम एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक तरीका है, जो सॉफ्टवेयर बेस्ड होता है.
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.