Stock Market: सोमवार को इन पांच स्टॉक को खरीदें, फिर मजे ही मजे

सोमवार के बाजार में कुछ अहम स्टॉक्स निवेशकों के फोकस में रहेंगे.विशेषज्ञों ने इन स्टॉक्स को खरीदने के लिए सलाह दी है.

By Abhishek Pandey | September 29, 2024 6:18 PM
an image

Stock Market: पिछले 5 वर्षों में सेंसेक्स ने निवेशकों को पैसा ही पैसा दिया है. 2019 में 38,800 अंकों पर था, जो अब बढ़कर 85,500 अंक पर पहुंच चुका है. इस पीरियड में सेंसेक्स में 46,700 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है, जो 5 सालों में 120% का रिटर्न दर्शाता है. सोमवार के बाजार में में कुछ प्रमुख स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी, विशेषज्ञों ने इन स्टॉक्स को खरीदने के लिए सलाह दी है. वहीं एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा, “निफ्टी ने लगातार कुछ दिनों की तेजी के बाद राहत ली है. इंडेक्स के महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर बने रहने की वजह से बाजार में सकारात्मकता बनी हुई है. यह मजबूती तब तक जारी रहने की उम्मीद है जब तक निफ्टी 25,900 से ऊपर बना रहता है.”

Gujarat Gas

गुजरात गैस के स्टॉक को 610 से 616 रुपये के बीच खरीदने की सलाह दी गई है, जिसका टारगेट प्राइस  630 से 650 रुपये के बीच रखा गया है. स्टॉप लॉस 594 रुपये पर सेट किया गया है.

Also Read: Tamil Nadu: तमिलनाडु में टाटा मोटर्स के 9,000 करोड़ के प्लांट की नींव, सीएम स्टालिन ने किया शिलान्यास

Amara Raja Energy and Mobility

अमारा राजा एनर्जी & मोबिलिटी का स्टॉक 1,370 से 1,385 रुपये पर खरीदने के लिए सुझाव है, जिसका टारगेट प्राइस 1,455 से 1,500 रुपये के बीच है. स्टॉप लॉस 1,314 रुपये रखा गया है

BPCL

बीपीसीएल स्टॉक को 367 रुपये पर खरीदने की सलाह दी गई है, जिसका लक्ष्य मूल्य 391 रुपये है, और स्टॉप लॉस 355 रुपये निर्धारित किया गया

Also Read: New Rules : 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम, जानना आपके लिए है बहुत जरूरी

ABFRL

ABFRL का स्टॉक 352 रुपये पर खरीदने के लिए सुझावित है, जिसका टारगेट प्राइस 368 रुपये है. स्टॉप लॉस 340 रुपये रखा गया है.

Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टॉक 3,052 रुपये पर खरीद सकते है, जिसका टारगेट प्राइस 3,150 से 3,300 रुपये के बीच है. स्टॉप लॉस 2,949 रुपये रखा गया है.

Also Read: PM Kisan के लाभुक किसान हो जाएं सावधान, खाते में आने वाला 18वीं किस्त का पैसा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version