Fixed Deposite, Interst Rate, Canara Bank : बेहतर रिटर्न पाने के लिए ज्यादातर लोग फिक्स्ड डिपॉजिट कराना ज्यादा पसंद करते हैं, लेकिन कोरोना काल में बैंकों ने इस पर ब्याज दर काफी घटा दिया है. ऐसे में लोग निवेश के दूसरे विकल्पों की तलाश करने लगे और फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाने वालों की संख्या में कमी आने लगी. ऐसे में, सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर बढ़ी ब्याज दरों का सौगात दे रहा है. इस बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कराने के बाद आप पहले के मुकाबले कहीं अधिक ब्याज पा सकते हैं.
एफडी की ब्याज दरों में इजाफा
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में करीब 0.2 फीसदी का इजाफा किया है. हालांकि, बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा, जिन्होंने कम से कम दो साल तक की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कराया हो.
10 की अवधि के लिए सबसे अधिक ब्याज
मीडिया की खबरों के अनुसार, जो ग्राहक दो साल से अधिक और तीन साल से कम की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कराएंगे, उन्हें मैच्योरिटी पर अब बढ़ी हुई दर से 5.4 फीसदी ब्याज मिलेगा. पहले यह ब्याज दर 5.2 फीसदी थी. वहीं, तीन साल से अधिक और 10 साल की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कराने पर ग्राहकों को 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. पहले यह 5.3 फीसदी था.
वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 फीसदी अधिक मिलेगा ब्याज
बैंक की ओर से नई दरें नवंबर महीने के आखिर से लागू कर दी गई हैं. बैंक की ओर से संशोधित दरों पर वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है. अब वरिष्ठ नागरिकों को भी बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों के मुकाबले करीब 0.5 फीसदी अधिक ब्याज दे रहा है. ब्याज दरों में संशोधन के बाद केनरा बैंक दो से 10 साल की मैच्योरिटी पीरियड की फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे अधिक ब्याज देने वाला बैंक बन गया है.
Also Read: Free में आधारकार्ड सेंटर खोलकर की जा सकती है मोटी कमाई, जानिए क्या है फ्रेंचाइजी लेने का तरीका
Posted By : Vishwat Sen
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.