Loading election data...

FD पर बंपर रिटर्न दे रहा ये प्राइवेट बैंक, जानिए क्या है ब्याज दर और कितने दिनों के लिए करना होगा निवेश

FD Interest Rates: इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की ओर से भी दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है.

By Samir Kumar | February 18, 2023 10:33 PM
an image

FD Interest Rates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते दिनों रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी का एलान किया था. रेपो रेट बढ़ने के बाद लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इसी बीच, इंडसइंड बैंक () की ओर से भी दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है.

FD पर मिलेगा 8.25% तक रिटर्न

देश के प्राइवेट बैंकों में से एक इंडसइंड बैंक फिलहाल आम लोगों को 3.5 फीसदी से 7 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. जबकि, सीनियर सिटीजन्स को 4 से 7.50 फीसदी तक का ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर मिलेगा. बैंक ये ब्याज दर सात दिनों से लेकर 61 महीने तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऑफर कर रहा है. वहीं, इंडसइंड बैंक 2 से 3 साल और तीन महीने तक की एफडी पर आम लोगों को 7.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.

जानिए कब से प्रभावी है नई ब्याज दरें

इंडसइंड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 16 फरवरी, 2023 से प्रभावी हो चुकी हैं. बैंक के मुताबिक, 7 से 30 दिनों मे मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं, अगले 31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. जबकि, बैंक एक साल से लेकर एक साल छह महीने की एफडी पर सात फीसदी और एक साल छह महीने से अधिक से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक अब 2 से लेकर 3 साल से कम की अवधि की एफडी पर अधिकतम 7.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. तीन साल से अधिक लेकिन 61 महीने से कम में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 61 महीने और उससे अधिक समय में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

Also Read: SBI ने पेश की बंपर रिटर्न वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, जानिए कितने दिनों में होगी मैच्योर?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version