Microsoft Outage: दुनिया की दिग्गज सॉफ्टेवयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सर्वर में शुक्रवार को आई तकनीकी खराबी के बाद अब दुनियाभर में इंटनरेट प्रणाली धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी है. भारत में भी एयरलाइन सिस्टम (Airline System) का कामकाज धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री (Union Civil Aviation Minister) के राममोहन नायडू ने शनिवार को कहा कि शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बाधा आने के कारण एयरलाइन सिस्टम पर भी गहरा प्रभाव पड़ा था. अब यह सिस्टम सामान्य रूप से काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि शनिवार तक सभी मसलों का समाधान हो जाने की संभावना है.
जर्नी एडजस्टमेंट अैर रिफंड पर ध्यान रख रही है सरकार
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि मंत्रालय हवाई अड्डों और एयरलाइनों के परिचालन की लगातार निगरानी कर रहा है, ताकि जर्नी एडजस्टमेंट और रिफंड का ध्यान रखा जा सके. उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह तीन बजे से एयरपोर्ट पर एयरलाइन सिस्टम सामान्य रूप से काम करने लगा है. अब फ्लाइटों का उड़ान संचालन सुचारू रूप से चल रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार दोपहर तक हमें उम्मीद है कि सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे.
फ्लाइटों की उड़ान देर
मामले से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, इंडिगो, स्पाइसजेट, आकासा और एयर इंडिया एक्सप्रेस सहित अधिकांश एयरलाइन कंपनियों के टिकटों की बुकिंग और चेक-इन सिस्टम अब चालू हो गया है. एयरलाइन इंडिगो ने कहा माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई तकनीकी खराबी की वजह से वैश्विक स्तर पर पैदा हुए इंटरनेट संकट के कारण परिचालन संबंधी कठिनाइयां पैदा हो गईं थीं. वीकेंड में ग्राहकों को अभी भी फ्लाइटों की उड़ान में देरी और टाइम-टेबल में बाधा का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: Reliance Jio: मुकेश अंबानी की कंपनी के नेट प्रॉफिट में 11.7% ग्रोथ, जियो के 49 करोड़ ग्राहक
माइक्रोसॉफ्ट के थर्ड पार्टी अपडेट से पैदा हुआ इंटरनेट संकट
माइक्रोसॉफ्ट से संबंधित थर्ड पार्टी के सॉफ्टवेयर मंच के ‘अपडेट’ की वजह से विंडोज संचालित उपकरणों के प्रभावित होने से शुक्रवार को भारत सहित दुनियाभर में लोगों को तकनीकी संकट का सामना करना पड़ा था. इस संकट से फ्लाइटों की उड़ानें, मीडिया एवं वित्तीय सेवाएं प्रभावित हुईं और कई दूसरी कंपनियों के कामकाज भी प्रभावित हुए. माइक्रोसॉफ्ट के इस संकट ने भारत में ब्रोकरेज फर्मों, बैंकों, एनबीएफसी और दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के कामकाज और उत्पादन को प्रभावित किया.
ये भी पढ़ें: PM Kisan: 65 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर किए गए 650 करोड़ रुपये, जल्द चेक करें अकाउंट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.