profilePicture

15 सितंबर से फिर शुरू होगी एयर इंडिया की मुंबई-औरंगाबाद उड़ान, जानें किस- किस दिन चलेगी फ्लाइट

औरंगाबाद: राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की औरंगाबाद से मुंबई की उड़ान सेवाएं 15 सितंबर से फिर शरू होंगी. औरंगाबाद से मुंबई के लिए एयर इंडिया की सप्ताह में तीन उड़ानें होंगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस महामारी की वजह से दोनों शहरों के बीच उड़ानों को स्थगित कर दिया गया था. एयरलाइन का औरंगाबाद हवाईअड्डे से दिल्ली और हैदराबाद के लिए परिचालन पहले ही शुरू हो चुका है.

By Agency | September 6, 2020 1:59 PM
an image

औरंगाबाद: राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया की औरंगाबाद से मुंबई की उड़ान सेवाएं 15 सितंबर से फिर शरू होंगी. औरंगाबाद से मुंबई के लिए एयर इंडिया की सप्ताह में तीन उड़ानें होंगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस महामारी की वजह से दोनों शहरों के बीच उड़ानों को स्थगित कर दिया गया था. एयरलाइन का औरंगाबाद हवाईअड्डे से दिल्ली और हैदराबाद के लिए परिचालन पहले ही शुरू हो चुका है.

औरंगाबाद हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया की मुंबई-औरंगाबाद-मुंबई की उड़ानें 15 सितंबर से शुरू हो रही हैं. इस मार्ग पर उड़ानों का परिचालन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को किया जाएगा. ये उड़ानें 24 अक्टूबर तक परिचालन में रहेंगी.

Posted By: Pawan Singh

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version