अब बिना किसी ऐप के भी बुक करा सकते हैं प्लेन का टिकट, टाटा के विस्तारा ने की नई सुविधा की शुरुआत

Flight Ticket Booking News Facility : प्लेन से सफर करने वालों के लिए एक बहुत ही राहत भरी खबर है. अब वे बिना किसी ऐप के ही प्लेन का टिकट बुक करा सकते हैं. इस नई सुविधा की शुरुआत टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइन्स ने कर दी है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद प्लेन का टिकट बुक कराना आसान हो गया है. विस्तारा एयरलाइन्स के अनुसार, अब हवाई सफर के लिए लोग सीधे गूगल सर्च पर जाकर उसकी फ्लाइट का टिकट बुक करा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2020 2:50 PM

Flight Ticket Booking News Facility : प्लेन से सफर करने वालों के लिए एक बहुत ही राहत भरी खबर है. अब वे बिना किसी ऐप के ही प्लेन का टिकट बुक करा सकते हैं. इस नई सुविधा की शुरुआत टाटा ग्रुप की विस्तारा एयरलाइन्स ने कर दी है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद प्लेन का टिकट बुक कराना आसान हो गया है. विस्तारा एयरलाइन्स के अनुसार, अब हवाई सफर के लिए लोग सीधे गूगल सर्च पर जाकर उसकी फ्लाइट का टिकट बुक करा सकते हैं. आइए जानते हैं कि गूगल सर्च के जरिए किस तरह से टिकट बुक कराया जा सकेगा…

गूगल से ऐसे कर सकते हैं टिकट की बुकिंग

विस्तारा एयरलाइन के अनुसार, यात्री अब सीधे गूगल के फीचर ‘बुक ऑन गूगल’ पर जाकर टिकट बुक कराया जा सकता है. विस्तारा एयरलाइंस के मुख्य वाणिज्य अधिकारी (सीसीओ) विनोद कण्णन ने उम्मीद जताई है कि बुक ऑन गूगल के नए फीचर से यात्रियों को बिना किसी परेशानी के टिकट बुक करने में बेहतर अनुभव मिलेगा. साथ ही, यात्रियों को अब विस्तारा की टिकट के लिए दूसरे ऐप पर भी निर्भर नहीं रहना होगा.

31 दिसंबर तक इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगी है रोक

कोरोना महामारी की वजह से डीजीसीए (DGCA) ने भारत में कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही पर लगी रोक 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी है. ऐसे में, 31 दिसंबर तक न तो कोई कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत से बाहर जाएगी और न ही दूसरे देश से भारत में आ पाएगी. हालांकि, इस दौरान वंदेभारत मिशन के तहत जाने वाली खास उड़ानें जारी रहेंगी. इससे पहले, डीजीसीए ने इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक 30 नवंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया था.

Also Read: विस्तारा एयरलाइंस को मिला बोइंग का पहला ड्रीमलाइनर विमान

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version