अब यात्रा के लिए उड़ान भरना और महंगा हो गया है. डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए 30 फीसदी तक किराया बढ़ा दिया गया है. नागर विमानन महानिदेशालय ( DGCA ) ने अलग -अलग रुट के लिए हवाई यात्रा की कीमत बढ़ा दी है. इतना ही नहीं एयरलाइन कंपनियों पर 80 फीसदी क्षमता के साथ फ्लाइट ऑपरेट करने की लगाई गई सीमा को 31 मार्च 2021 तक के आगे बढ़ा दिया गया है.
इसका असर आपकी हवाई यात्रा पर पड़ेगा अब कम से कम 10 फीसद औऱ अधिक 30 तक किराया बढ़ा है. नया नियम 31 मार्च से लागू होगा जिसके साथ बढ़ा हुआ किराया भी आपको देना पड़ेगा.
Also Read: Job Alert : इस व्हाट्सएप नंबर पर लिखकर भेजें HI, आपके राज्य में ही मिलेगी नौकरी
अगर आप दिल्ली से मुंबई की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको 3,900-13,000 रुपये तक किराया भरना पड़ सकता है. पहले यह 3,500-10,000 रुपये के बीच था. इसमें एयरपोर्ट का यूजर डेवलपमेंट शुल्क, यात्री सुरक्षा शुल्क और जीएसटी शामिल नहीं किया गया है. अगर इन सबको जोड़ दिया जाये तो किराया और ज्यादा होगा.
डीजीसीए ने पिछले साल मई में डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए कुल 7 फेयर बैंड का ऐलान किया था. यह प्राइस बैंड यात्रा के समय पर आधारित हैं. पहला बैंड उन फ्लाइट के लिए हैं, जो 40 मिनट तक की यात्रा करती हैं. बाकी के बैंड क्रमशःतय यात्रा समय के अनुसार थे. 40 मिनट तक का हवाई किराया अब 2200 से 7800 रुपये हो गया है.
40-60 मिनट का हवाई किराया अब 2800 से 9800 रुपये हो गया है. 60-90 मिनट का हवाई किराया अब 3300 से 11700 रुपये हो गया है. 90-120 मिनट का हवाई किराया अब 3900 से 13000 रुपये हो गया है. 120-150 मिनट का हवाई किराया अब 5000 से 16900 रुपये हो गया है. 150-180 मिनट का हवाई किराया अब 6100 से 20400 रुपये हो गया है. 180-210 मिनट का हवाई किराया अब 7200 से 24200 रुपये हो गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.