फेस्टिव सीजन में Amazon-Flipkart से कर सकते हैं सस्ती खरीदारी, इस डेट तक उठा सकते हैं भरपूर फायदा

Flipkart Big Billion Days/Amazon Great India sale : त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल ऑफर की शुरुआत की है. इन कंपनियों में अमेजन और फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों को सस्ती खरीदारी कराने के लिए सेल लगाया हुआ है. अमेजन की ओर से ग्रेट इंडिया सेल और फ्लिपकार्ट की ओर से बिग बिलियन डे के जरिए सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा दी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2020 7:55 PM

Flipkart Big Billion Days/Amazon Great India sale : त्योहारी सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल ऑफर की शुरुआत की है. इन कंपनियों में अमेजन और फ्लिपकार्ट ने ग्राहकों को सस्ती खरीदारी कराने के लिए सेल लगाया हुआ है. अमेजन की ओर से ग्रेट इंडिया सेल और फ्लिपकार्ट की ओर से बिग बिलियन डे के जरिए सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा दी जा रही है.

इसमें ग्राहकों को हेडफोन, ब्लूटूथ स्पीकर, वॉशिंग मशीन और टीवी जैसे सामान पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. खास करके फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर और छूट दे रही हैं. इन कंपनियों की ओर से स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

इसके साथ ही कंपनियों ने फेस्टिव सीजन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारी की है। इस कंपनियों की सबसे अधिक बिक्री त्योहारी सीजन में ही होती है. यही वजह है कि वे ग्राहकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में डिस्काउंट और शानदार ऑफर्स की भरमार है.

फिलहाल, अमेजन और फ्लिपकार्ट की ओर से शुरु किए गए सेल ऑफर की आखिरी डेट नजदीक आने वाली है. अगर आपने इस दौरान त्योहारों के लिए खरीदारी नहीं की है, तो जल्दी कीजिए. कहीं ऐसा न हो कि आप आजकल के फेर में चूक जाएंगे, तो फिर आपको भारी डिस्काउंट का फायदा नहीं मिल पाएगा. अमेजन पर ग्रेट इंडियन सेल 17 अक्टूबर से शुरू है. वहीं, फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डेज 16 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगा.

पैसों की न करें चिंता

अगर आप कोरोना काल में पैसों की कमी की वजह से खरीदारी करने से कतरा रहे हैं, तो आप इसकी चिंता बिल्कुल ही मत कीजिए. इसकी वजह यह है कि त्योहारी सीजन में खरीदारी करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां आपके पैसों की परेशानी को दूर करने का भी इंतजाम पहले से ही कर दिया है. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में ग्राहक किफायती फाइनेंस विकल्पों का भी चयन कर सकते हैं. यहां एचडीएफसी बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई, बजाज फिनसर्व और एक्सचेंज ऑफर जैसे शानदार ऑफ़र उपलब्ध हैं. इसके अलावा अग्रणी क्रेडिट/ डेबिट कार्ड की ओर से कई रोमांचक ऑफ़र भी दिए जा रहे हैं. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान अमेजन पे के साथ गिफ्ट्स और शगुन मनी भेजने पर ग्राहक रोजाना 10,000 रुपए के शॉपिंग पुरस्कार जीत सकते हैं.

फ्लिपकार्ट के Big Billion Days में ये है खास

फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज सेल में बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Google Pixel 4a पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध है. ग्राहकों को कम कीमत में यह फोन खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है. ग्राहक इसे 30,000 से 35,000 रुपये के बीच खरीद सकते हैं. टीवी की खरीद पर 65 फीसदी तक की छूट मिलने की संभावना है. इसके साथ ही, एसी की खरीदारी पर 60 फीसदी, फ्रिज की खरीदारी पर 55 फीसदी तक की छूट मिल रही है. आप नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं. वॉशिंग मशीन की खरीद पर 55 फीसदी तक की छूट आपको मिल सकती है. किचन अप्लायंसेज खरीदने पर 75 फीसदी तक छूट फ्लिपकार्ट के सेल में मिलने जा रही है.

अमेजन दे रही है छूट के साथ ये सुविधाएं

अमेजन की ग्रेट इंडिया सेल में टीवी की खरीद पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके साथ ही, सोनी, सैमसंग, एमआई, वनप्लस, एलजी टीवी की खरीद पर भारी ऑफर दिया जा रहा है. आप एसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आप ले सकते हैं. LG, Whirlpool, Daikin, Godrej जैसे ब्रांड्स के एसी आपको सस्ते में मिल जाएंगे. अमेजन की सेल में OnePlus 8T एक्सक्लूसिवली उपलब्ध होगा. 666 रुपये प्रति महीने की शुरुआती ईएमआई पर आप Samsung, Whirlpool, Haier, गोदरेज, एलजी जैसे टॉप ब्रांड्स के फ्रिज खरीद सकते हैं.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version