Flipkart पर मिलेगा सस्ता सामान, कंपनी कर रही यह तैयारी

Flipkart समूह के मुख्य कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी रजनीश कुमार ने सोमवार को जारी बयान में कहा- राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति एक स्वागतयोग्य कदम है और यह पीएम गति शक्ति योजना के साथ देश में एक अधिक लचीला लॉजिस्टिक्स पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद करेगी.

By Agency | September 20, 2022 4:54 PM

Flipkart Logistics Policy For Customer Benefit : फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है और इसे लेकर इ कॉमर्स कंपनियों ने किफायती दरों पर अपने प्रोडक्ट्स कस्टमर्स के दरवाजे पर डिलीवर करने के लिए अपनी कमर कस ली है. इसी कोशिश में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने कहा है कि नयी राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति के साथ दक्षता में सुधार और लागत में कमी से ग्राहकों को लाभ होगा और उन्हें कम दाम पर उत्पाद मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति का अनावरण किया. यह नीति परिवहन क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने और व्यवसायों की लॉजिस्टिक लागत को 13-14 प्रतिशत से एक अंक तक लाने में मदद करेगी.

फ्लिपकार्ट समूह के मुख्य कॉरपोरेट मामलों के अधिकारी रजनीश कुमार ने सोमवार को जारी बयान में कहा- राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति एक स्वागतयोग्य कदम है और यह पीएम गति शक्ति योजना के साथ देश में एक अधिक लचीला लॉजिस्टिक्स पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद करेगी. उन्होंने कहा- मूल्य श्रृंखला की दक्षता में सुधार के साथ लॉजिस्टिक्स लागत के वर्तमान स्तर में काफी कमी आएगी और इससे अंतिम ग्राहक को लाभ होगा.

ई-कॉमर्स केंद्रित ‘सॉफ़्टवेयर-एज़-ए-सर्विस’ प्रदाता फारआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और सह-संस्थापक कुशल नाहटा ने कहा कि भारत को चीन, अमेरिका और यूरोप की तरह प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए सरकार को लॉजिस्टिक्स लागत को कम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसे लगभग आठ प्रतिशत तक लाना चाहिए, जो वर्तमान में 13 से 14 प्रतिशत है.

ओम लॉजिस्टिक्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंघल ने कहा कि राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति से असंगठित क्षेत्र माने जाने वाले लॉजिस्टिक्स बाजार के प्रति युवाओं की मानसिकता बदलेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version