13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर ज्वाइंट रिसर्च करेंगे फ्लिपकार्ट और आईआईटी पटना

वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसने कृत्रिम मेधा (एआई), नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी) और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में उद्योग केंद्रित व्यवहारिक अनुसंधान के लिये आईआईटी-पटना के साथ समझौता किया है. बयान के अनुसार समझौता ज्ञापन(एमओयू) के तहत आईआईटी पटना संयुक्त रूप से अनुसंधान गतिविधियों, शोध पत्रों को लिखना, सेमिनार आयोजित करना और इंटर्नशपि/मेंटरशिप अवसर जैसे कई कार्यक्रमों का संचालन करेगा.

नयी दिल्ली: वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसने कृत्रिम मेधा (एआई), नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी) और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में उद्योग केंद्रित व्यवहारिक अनुसंधान के लिये आईआईटी-पटना के साथ समझौता किया है. बयान के अनुसार समझौता ज्ञापन(एमओयू) के तहत आईआईटी पटना संयुक्त रूप से अनुसंधान गतिविधियों, शोध पत्रों को लिखना, सेमिनार आयोजित करना और इंटर्नशपि/मेंटरशिप अवसर जैसे कई कार्यक्रमों का संचालन करेगा.

इसमें कहा गया है कि शैक्षणिक गठजोड़ से छात्रों और आईआईटी-पटना के शोधार्थियों को वास्तविक तौर पर उद्योग की जरूरतों की समझने में मदद मिलेगी तथा संकाय सदस्यों को शोध परियोजनाओं पर फ्लिपकार्ट के साथ काम करने का अवसर मिलेगा. बयान के अनुसार फ्लिपकार्ट को उम्मीद है कि इससे स्वचालन, कृत्रिम मेधा, एनएलपी और मशीन लनिंग जैसे क्षेत्रों में गठजोड़ के परिवेश को बढ़ावा मिलेगा और इस मामले में राष्ट्रीय क्षमता सृजित करने में मदद मिलेगी.

Also Read: Paytm, गूगल पे की तरह अब आधार कार्ड से भी कर सकेंगे शॉपिंग, नया पेमेंट गेटवे लाने की तैयारी कर चुका है RBI

फ्लिपकार्ट के मुख्य वैज्ञानिक (डाटा) मयूर दातार ने कहा कि इस पहल के पीछे मकसद उद्योग केंद्रित व्यवहारिक अनुसंधान को आगे बढ़ाना है जिससे ई-वाणिज्य को अधिक उपभोक्ताओं और विक्रेताओं तक पहुंचने में मदद मिल सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें