Union Budget 2022 : PM eVIDYA के तहत वन क्लास वन टीवी चैनल की होगी शुरुआत, ये है खासियत
PM eVIDYA के वन क्लास वन टीवी चैनल के कार्यक्रम के तहत 12 से 200 टीवी चैनलों तक विस्तार किया जाएगा.
Budget 2022 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. इस बजट में कोरोना महामारी के दौरान बच्चों की पढ़ाई का जो नुकसान हुआ है, उसकी क्षतिपूर्ति के लिए PM eVIDYA डिजिटल शिक्षा के तहत ‘वन क्लास वन टीवी चैनल योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया.
वन क्लास वन टीवी चैनल की शुरुआत
PM eVIDYA के वन क्लास वन टीवी चैनल के कार्यक्रम के तहत 12 से 200 टीवी चैनलों तक विस्तार किया जाएगा. यह योजना सभी राज्यों को क्लास 1 से 12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में पूरक शिक्षा प्रदान करने में सक्षम बनायेगी.
दो लाख आंगनबाड़ी केंद्रों को अपग्रेड किया जायेगा
इसके साथ ही दो लाख आंगनबाड़ी केंद्रों को भी अपग्रेड किया जायेगा ताकि छोटे बच्चों को शिक्षा और पोषाहार का उचित माहौल मिले और उनका बचपन स्वस्थ और सुंदर तरीके से विकसित हो सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.