11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nirmala Sitharaman:सब्जी मंडी पहुंची निर्मला सीतारमण, स्ट्रीट वेंडर से सब्जियां खरीदने का VIDEO किया शेयर

FM Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को तमिलनाडु में चेन्नई के मायलापुर में सब्जी मंडी का दौरा किया. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने सब्जी विक्रेताओं से सब्जियां भी खरीदीं.

FM Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को चेन्नई के मायलापुर में सब्जी मंडी का दौरा किया. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने विक्रेताओं से सब्जियां खरीदने के साथ ही स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत भी की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक स्ट्रीट वेंडर से सब्जियां खरीदने का अपना एक वीडियो भी साझा किया. इस दौरान उन्होंने कुछ विक्रेताओं के साथ बातचीत की.

वीडियो किया शेयर

वीडियो में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ शकरकंद निकालते हुए दिख रही हैं. इसके अलावा, उन्होंने तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वो करेले खरीदती हुई दिख रही हैं. इससे पहले दिन में उन्होंने शहर में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए एक केंद्र का उद्घाटन किया.


महंगाई पर कही थी ये बात

इससे पहले, बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि केंद्र सरकार महंगाई को 4 फीसदी से नीचे रखने का हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ऐसे कदम भी उठा रही है, जिससे लोगों को जरूरी चीजें उचित दाम पर और समय से उपलब्‍ध हो सकें. बढ़ती कीमतों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि जहां तक महंगाई का सवाल है तो मैंने संसद में हर बार इससे जुड़े सवालों का जवाब दिया है. महंगाई दर को एक निश्चित स्‍तर पर लाने के लिए कदम भी उठाए जा रहे हैं. उदाहरण के तौर पर आयातित खाद्य तेलों पर लगने वाली ड्यूटी हटा दी गई है. उन्‍होंने कहा कि महंगाई के मसले को वैश्विक परिप्रेक्ष्‍य में देखा जाना चाहिए.

Also Read: Telangana News: निर्मला सीतारमण ने कहा, तेलंगाना के CM ने तांत्रिकों की सलाह पर सचिवालय जाना बंद किया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें