25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Edible oil Price: त्योहारी सीजन में नहीं बढ़ेगी खाद्य तेल की कीमतें, ग्राहकों को मिलेगी बड़ी राहत

Edible oil Price: खाद्य तेलों का जुलाई के मुकाबले अगस्त में कहीं अधिक आयात होने की वजह से देश के थोक तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज हुई.

Edible oil Price: त्योहारी सीजन में खाद्य तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से आमलोगों को राहत मिलने की संभावना है. फास्ट मूविंग कंज्यूमर गूड्स (FMCG) कंपनियों की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार से सप्लाई अच्छी हो रही है. हालांकि, बारिश के कारण सोयाबिन की फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इसके कारण तनाव की स्थिति है. फिर भी बाजार में दावा किया जा रहा है कि तेल कंपनियों के द्वारा दाम नहीं बढ़ाया जाएगा. इसके बाद, दिसंबर से लेकर मार्च-अप्रैल तक खाद्य तेल की कीमतें फिर से बढ़ सकती है. इसका असर तेल उत्पादक देशों में देखने को मिल सकता है, जहां उत्पादन में गिरावट आने की आशंका है.

तेल के भाव को लेकर क्या है बाजार का अनुमान

महंगाई और भाव में उतार चढ़ाव को लेकर सॉलवेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन के एजीक्यूटिव डायरेक्टर बीवी मेहता ने बताया कि बारिश में कमी को लेकर FMCG कंपनियां चावल के उत्पादन को लेकर चिंतित है. पूर्वोत्तर राज्यों में नॉन बासम​ती राइस की फसल के लिए अच्छी बारिश नहीं हुई है. जबकि, सोयाबीन और मूंगफली की फसल को लेकर मानसून की स्थिति क्रिटिकल है. हालांकि, कीमतों में तुरंत वृद्धि होने की संभावना कम है. जबकि, अडानी विल्मर के मैनेजिंग डायरेक्टर अंग्शु माल्लिक ने बताया कि भारत ने बड़े स्तर पर खाद्य तेलों का आयात किया है, जिससे इसकी कीमतें नहीं बढ़ेंगी. लेकिन अल्प मानसून सोयाबीन फसल को प्रभावित करेगी, जिससे खपत प्रभावित हो सकती है. ऐसे में कीमतें स्थिर रहने का अनुमान है.

जुलाई के मुकाबले बेहतर हुआ आयात

खाद्य तेलों का जुलाई के मुकाबले अगस्त में कहीं अधिक आयात होने की वजह से देश के थोक तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को अधिकांश तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट दर्ज हुई लेकिन उपलब्धता बेहद कम होने के बीच हल्की मांग निकलने से बिनौला तेल कीमत में मजबूती देखी गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि जुलाई, 2023 में 17.60 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था जो इस अगस्त में बढ़कर 18.5 लाख टन हो गया है. पिछले वर्ष हर महीने औसतन 11.70 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था. यह स्थिति आयात पर बढ़ती निर्भरता का संकेत है. लेकिन ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि देशी तेल-तिलहन उद्योग का क्या होगा? उन्होंने कहा कि इसका असर अगले चार पांच साल में देखने को मिलेगा और देशी तेल-तिलहन उद्योग को गंभीर क्षति हो सकती है.

आयात से थोक कीमतों में आयी गिरावट

सूत्रों ने कहा कि अंधाधुंध आयात जारी रहने का असर सभी तेल-तिलहन कीमतों पर दिखा जिससे उनकी ‘थोक’ कीमतों में गिरावट आई. लेकिन इस गिरावट को ‘खुदरा’ कीमत में आई गिरावट के रूप में नहीं लिया जाना चाहिये क्योंकि अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) अधिक होने की वजह से यही सस्ता थोक तेल, उपभोक्ताओं को महंगा ही खरीदना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि आयातक इस आयातित खाद्य तेल को बंदरगाह पर लागत से 3-5 रुपये नीचे थोक दाम पर बेच रहे हैं. यानी बैंकों को भी नुकसान हो रहा है क्योंकि इस नुकसान के साथ बिक्री की भरपाई कहां से होगी, यह स्पष्ट नहीं है. सिर्फ खाद्य तेलों का आयात बढा देना और इनके थोक दाम में गिरावट से खुश हुआ जा सकता है या एमआरपी को कम कराने की मुस्तैदी भी दिखायी जानी चाहिये.

शिकॉगो एक्सचेंज के बंद होने से कीमतें प्रभावित

महाराष्ट्र में बिनौला तेल की हल्की मांग निकलने तथा बिनौले की उपलब्धता काफी कम होने से इस तेल की कीमत में सुधार आया. शिकॉगो एक्सचेंज आज बंद है जो दुनिया के तेल- तिलहन बाजार को प्रभावित करता है. मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट है.

सोमवार को दिल्ली में तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे

सरसों तिलहन – 5,640-5,690 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली – 7,790-7,840 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 18,550 रुपये प्रति क्विंटल.

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,715-3,000 रुपये प्रति टिन.

सरसों तेल दादरी- 10,650 रुपये प्रति क्विंटल.

सरसों पक्की घानी- 1,775 -1,870 रुपये प्रति टिन.

सरसों कच्ची घानी- 1,775 -1,885 रुपये प्रति टिन.

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,050 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,300 रुपये प्रति क्विंटल.

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,150 रुपये प्रति क्विंटल.

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,125 रुपये प्रति क्विंटल.

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,350 रुपये प्रति क्विंटल.

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल.

सोयाबीन दाना – 5,155-5,250 रुपये प्रति क्विंटल.

सोयाबीन लूज- 4,920-5,015 रुपये प्रति क्विंटल.

मक्का खल (सरिस्का)- 4,015 रुपये प्रति क्विंटल.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें