खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण खुदरा महंगाई अक्तूबर में मामूली बढ़ कर 4.48 प्रतिशत हो गयी. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार खुदरा महंगाई में पिछले चार महीनों से गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा था, जो अक्तूबर में थम गया.
Also Read: मिडिल क्लास की गृहस्थी चौपट ! देश में मंहगाई चरम पर, 12.94 फीसदी हुई थोक महंगाई दर
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई सितंबर में 4.35 प्रतिशत और एक साल पहले अक्तूबर, 2020 में 7.61 प्रतिशत थी. वार्षिक महंगाई दर मई के 6.3 प्रतिशत से घट कर जून में 6.26 प्रतिशत रह गयी थी.
इसके बाद जुलाई में यह 5.59 प्रतिशत और अगस्त में 4.35 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य महंगाई बढ़ कर 0.85 प्रतिशत हो गयी. इस दौरान तेल एवं वसा की कीमतों में 33.5 प्रतिशत और ईंधन तथा बिजली की कीमतों में 13.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.