पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल से ज्यादा, जानिए क्या है अपने शहर में तेल का भाव

आज लगातार 18 वां दिन तेल की कीमत बढ़ी है. पिछले 18 दिनों तेल की बढ़ी हुई कीमत को जोड़ लें तो पेट्रोल की कीमत में 8.50 रुपये के बढ़ोतरी हुई है

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2020 10:37 AM

जब से अनलॉक 1 लागू हुआ है तब से तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है, आज लगातार 18 वें दिन तेल की कीमत बढ़ी है. पिछले 18 दिनों में तेल की बढ़ी हुई कीमत को जोड़ लें तो पेट्रोल की कीमत में 8.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल की कीमत में 10.48 रुपये की वृद्धि हुई है. दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से ज्यादा हो गयी है.

दिल्ली में कितनी है डीजल और पेट्रोल की कीमत

आपको बता दें कि दिल्ली में अभी पेट्रोल की कीमत कल के ही बराबर 79.76 रुपये है तो वहीं डीजल की कीमत बढ़कर 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई. पहले इसकी कीमत 79.40 रुपये प्रति लीटर थी.

दिल्ली के अलावा बाकी राज्यों में कम है डीजल की कीमत

जैसा कि आपको ज्ञात है दिल्ली में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से आगे निकल गयी है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था, इसकी बड़ी वजह थी डीजल पर केंद्र और राज्य सरकार कम टैक्स लेती थी. लेकिन 2014 में डीरेगुलेशन के बाद दोनों का अंतर काफी कम हो गया है. यही वजह है कि दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल से आगे निकल गयी है. दिल्ली में अब पेट्रोल पर 64 फीसदी और डीजल पर 63 फीसदी टैक्स लगता है और इसी वजह से अब दोनों के बीच का अंतर कम होता चला गया.

कुछ यूं महंगा होता चला गया डीजल

पहले दिल्ली में टैक्स लगने की जो दर थी वो देश भर में सबसे कम थी लेकिन दिल्ली सरकार ने जब से डीजल पर टैक्स की फीसदी 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया तब से दिल्ली में डीजल की कीमत मुंबई से भी ज्यादा हो गयी. इसी तरह पेट्रोल पर भी जो वैट 27 फीसदी लगता था उसे भी बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया. यही कारण है कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 1.67 रुपये बढ़ गए और डीजल की कीमत में 7.10 रुपये की बढ़ोतरी हो गयी.

विभिन्न शहरों में तेल की कीमत

शहर का नाम पेट्रोल/रुपये लीटर डीजल/रुपये लीटर

दिल्ली 79.76 79.88

मुंबई 86.54 78.22

चेन्नै 83.04 77.17

कोलकाता 81.45 77.06

नोएडा 80.57 72.03

रांची 79.78 75.91

बेंगलुरु 82.35 75.96

पटना 82.79 76.90

चंडीगढ़ 76.76 71.40

लखनऊ 80.46 71.94

कैसे चेक करें पेट्रोल डीजल का भाव

गौरतलब है कि पेट्रोल की कीमत हर रोज बदलता रहता है, सुबह 6 बजे इसकी नई कीमत अपडेट हो जाती है अगर आप भी अपने शहर के तेल की कीमत से वाकिफ होना चाहते हैं तो इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर या फिर बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस करके इसकी कीमत जान सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version