Loading election data...

Forbes Ranking : दुनिया के टॉप 10 अमीरों में 7वें पायदान पर पहुंचे मुकेश अंबानी, जानिए कैसे बनती है अमीरों की सूची

Forbes Billionaires Ranking, World's Top 10 Richest person, Mukesh Ambani : भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी दुनियाभर के टॉप 10 अमीरों की सूची में दो पायदान चढ़कर फिलहाल 9वें से 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पिछले दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के कारण वे 5वें स्थान से खिसककर 9वें स्थान पर पहुंच गए थे. इस समय अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी के पहले वॉरेन बफेट, एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, बिलगेट्स, बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली और जेफ बेजोस हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर रैंकिंग में दुनिया भर के टॉप अमीरों की श्रेणी में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले नंबर पर काबिज हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2020 4:54 PM

Forbes Billionaires Ranking, World’s Top 10 Richest person, Mukesh Ambani : भारत के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी दुनियाभर के टॉप 10 अमीरों की सूची में दो पायदान चढ़कर फिलहाल 9वें से 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं. पिछले दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के कारण वे 5वें स्थान से खिसककर 9वें स्थान पर पहुंच गए थे. इस समय अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी के पहले वॉरेन बफेट, एलन मस्क, मार्क जुकरबर्ग, बिलगेट्स, बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली और जेफ बेजोस हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर रैंकिंग में दुनिया भर के टॉप अमीरों की श्रेणी में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस पहले नंबर पर काबिज हैं.

100 अरब डॉलर क्लब में बचे अब 4 रईस

दुनिया भर में 100 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति वाले रईसों की संख्या बढ़कर अब चार हो गई है. अब 100 अरब डॉलर क्लब में चौथे नंबर पर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी पहुंच गए हैं. शुक्रवार तक उनकी संपत्ति 107.7 अरब डॉलर थी. वहीं, तीसरे स्थान पर बिलगेट्स हैं, जिनका नेटवर्थ 118.2 अरब डॉलर है. दूसरे स्थान पर फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली है, जिसकी कुल संपत्ति 124.8 अरब डॉलर है. इन अमीरों की सूची में पहले नंबर पर बैठे अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 200 अरब डॉलर से महज 6.6 अरब डॉलर कम है.

Also Read: Flipkart Big Diwali Sale : फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रहा है Smart TV, लैपटॉप और मोबाइल फोन्स पर भारी डिस्काउंट

रैंकिंग के हिसाब से मुकेश के पास 77.9 अरब डॉलर की संपत्ति

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर रैंकिंग के हिसाब से देखेंगे, तो भारत के अरबपति मुकेश अंबानी के पास इस समय कुल 77.9 अरब डॉलर की संपत्ति है. जबकि, सबसे टॉप पर बैठे अमेजन के जेफ बेजोस के पास कुल 193.4 अरब डॉलर की संपत्ति है. इनके अलावा अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर फ्रांस के 2 बर्नार्ड अर्नाट एंड फैमिली के पास 124.8 अरब डॉलर की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर बने रहने वाले बिलगेट्स के पास कुल संपत्ति 118.2 अरब डॉलर की है. जबकि, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग 107.7 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए हैं.

Also Read: Dhanteras 2020 : धनतेरस के दिन इन 4 चीजों की भूलकर भी न करें खरीदारी, मानी जाती है बहुत ही अशुभ

ऐसे बनती है अमीरों की सूची

फोर्ब्स ​के रियल-टाइम बिलियनेयर रैंकिंग्स से हर रोज पब्लिक होल्डिंग्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के बारे में जानकारी मिलती रहती है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में शेयर बाजार खुलने के बाद हर 5 मिनट में यह सूचकांक अपडेट होता रहता है. जिन व्यक्तियों की संपत्ति किसी प्राइवेट कंपनी से संबंधित है, उनकी कुल संपत्ति दिन में एक बार अपडेट होती है.

Also Read: 7th Pay Commission : मिलिट्री के अफसरों और जवानों को सरकार देगी बड़ी राहत, रिटायरमेंट में मिल सकता है फायदा

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version