Loading election data...

Foreign Exchange Reserves: ऑल टाइम हाई पर विदेशी मुद्रा भंडार, 692.29 अरब डॉलर हुआ रिजर्व

Foreign Exchange Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.83 बिलियन डॉलर की उछाल के साथ 692.29 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है.

By Agency | September 27, 2024 6:47 PM

Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में 2.84 अरब डॉलर बढ़कर 692.30 अरब डॉलर के नये ऑल टाइम हाई स्कोर पर पहुंच गया. इससे पिछले सप्ताह देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 689.46 अरब डॉलर की नयी ऊंचाई पर जा पहुंचा था.

भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.06 अरब डॉलर बढ़कर 605.69 अरब डॉलर हो गई.

डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है. समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य 72.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 63.61 अरब डॉलर रहा.

विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.54 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार 6.6 करोड़ डॉलर घटकर 4.46 अरब डॉलर रहा.

Also Read: PM Kisan Samman Nidhi: सम्मान निधि की राशि 10 हजार रुपये करने का ऐलान! Ayushman Card पर भी अमित शाह का बड़ा बयान

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version