18 सितंबर को डॉलर के बदले नहीं मिलेगा रुपया, विदेशी मुद्रा बाजार रहेगा बंद
Forex Market: आरबीआई ने आगे कहा है कि सरकारी प्रतिभूति बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार, मुद्रा बाजार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव बाजार अब 16 सितंबर, 2024 को चालू रहेंगे. 17 सितंबर, 2024 को निर्धारित राज्य सरकार की प्रतिभूतियों की नीलामी का निपटान अब 18 सितंबर, 2024 (बुधवार) के बजाय 19 सितंबर, 2024 (गुरुवार) को होगा.
Forex Market: अमेरिकी मुद्रा डॉलर के बदले रुपया हासिल करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है और वह यह है कि बुधवार 18 सितंबर 2024 को डॉलर के बदले रुपया और रुपया के बदले डॉलर नहीं मिलेगा. इसका कारण यह है कि बुधवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद रहेगा. इसलिए सरकारी प्रतिभूति, विदेशी मुद्रा और मुद्रा बाजारों में किसी प्रकार का लेनदेन नहीं होगा. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोशल मीडिया के जरिए यह जरूरी जानकारी दी है.
महाराष्ट्र सरकार ने 16 सितंबर के अवकाश में किया बदलाव
आरबीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना ट्विटर) पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि 18 सितंबर 2024 को सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा और मुद्रा बाजारों में कोई लेनदेन और निपटान नहीं होगा. केंद्रीय बैंक की ओर से जारी किए गए प्रेस रिलीज में कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार ने 18 सितंबर, 2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. महाराष्ट्र सरकार की ओर से पहले से घोषित 16 सितंबर, 2024 को सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिया गया है. इसलिए, 18 सितंबर, 2024 को सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा, मुद्रा बाजार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव में कोई लेनदेन और निपटान नहीं होगा. 18 सितंबर, 2024 को होने वाले सभी बकाया लेनदेन का निपटान अगले कार्य दिवस यानी 19 सितंबर, 2024 तक स्थगित हो जाएगा.
16 सितंबर को खुला रहेगा विदेशी मुद्रा बाजार
आरबीआई ने आगे कहा है कि सरकारी प्रतिभूति बाजार, विदेशी मुद्रा बाजार, मुद्रा बाजार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव बाजार अब 16 सितंबर, 2024 को चालू रहेंगे. सरकारी प्रतिभूतियों, विदेशी मुद्रा बाजार, मुद्रा बाजार और रुपया ब्याज दर डेरिवेटिव बाजार में द्वितीयक बाजार लेनदेन का निपटान जो 17 सितंबर, 2024 को होना है, उसी दिन यानी 17 सितंबर, 2024 को होगा.
इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड फ्री अपडेट की बढ़ी डेडलाइन की खबर जान ली? अब जानें अपडेट की प्रक्रिया
17 सितंबर को होगी सरकारी प्रतिभूतियों की नीलामी
आरबीआई ने कहा कि 13 सितंबर, 2024 शुक्रवार को भारत सरकार की डेटेड प्रतिभूतियों की नीलामी पहले की घोषणा के अनुसार 17 सितंबर, 2024 को होगा. 17 सितंबर, 2024 को निर्धारित राज्य सरकार की प्रतिभूतियों की नीलामी का निपटान अब 18 सितंबर, 2024 (बुधवार) के बजाय 19 सितंबर, 2024 (गुरुवार) को होगा. लिक्विडिटी एडजस्टमेंट सुविधा (LAF) के तहत स्थायी जमा सुविधा (SDF) और सीमांत स्थायी सुविधा (MSF) जिसका लाभ 13 सितंबर, 2024 (शुक्रवार) को लिया गया था और जिसे 17 सितंबर, 2024 (मंगलवार) को वापस लिया जाना था, अब 16 सितंबर, 2024 (सोमवार) को वापस लिया जाएगा. इसके अलावा, LAF के तहत SDF और MSF विंडो मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी दिनों पर हमेशा की तरह उपलब्ध रहेगी.
इसे भी पढ़ें: चाय-पान के खर्चे में हो जाएंगे मालामाल, यही तो है SIP का कमाल