Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार 8.062 अरब डॉलर घटकर 580.252 अरब डॉलर पर

भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी किये गये भारत के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 6.656 अरब डॉलर घटकर 518.089 अरब डॉलर रह गयी.

By Agency | July 15, 2022 7:47 PM

Forex Reserve of India: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 8 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 8.062 अरब डॉलर घटकर 580.252 अरब डॉलर रह गया. इसका कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों का घटना है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार एक जुलाई को समाप्त पिछले सप्ताह के दौरान, विदेशी मुद्रा भंडार 5.008 अरब डॉलर घटकर 588.314 अरब डॉलर रह गया था.

इस वजह से घटा विदेशी मुद्रा भंडार

आठ जुलाई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में आयी गिरावट का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों का घटना है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके अलावा स्वर्ण आरक्षित भंडार घटने से भी विदेशी मुद्रा भंडार कम हुआ है.

Also Read: श्रीलंका की राह पर चल पड़ा पाकिस्तान, विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट, पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर

रिजर्व बैंक ने जारी किये साप्ताहिक आंकड़े

भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी किये गये भारत के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 6.656 अरब डॉलर घटकर 518.089 अरब डॉलर रह गयी. डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्य वृद्धि अथवा मूल्य ह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है.

Also Read: 10 अप्रैल को खत्म सप्ताह में दो अरब डॉलर बढ़कर 476.5 अरब डॉलर पर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

स्वर्ण भंडार का मूल्य 1.236 अरब डॉलर घटा

आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 1.236 अरब डॉलर घटकर 39.186 अरब डॉलर रह गया. समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 12.2 करोड़ डॉलर घटकर 18.012 अरब डॉलर रह गया. इंटरनेशनल मॉनीटरी फंड (आईएमएफ) में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 4.9 करोड़ डॉलर घटकर 4.966 अरब डॉलर रह गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version