Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर पर

Forex Reserve: डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्य वृद्धि अथवा मूल्य ह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2022 10:40 PM
an image

मुंबई: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserve of India) 27 मई को समाप्त सप्ताह में 3.854 अरब डॉलर बढ़कर 601.363 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के आंकड़ों के अनुसार, यह वृद्धि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में हुई बढ़ोतरी के कारण हुई है. इससे पिछले सप्ताह, विदेशी मुद्रा भंडार 4.230 अरब डॉलर बढ़कर 597.509 अरब डॉलर हो गया था.

विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि से बढ़ा मुद्रा भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि होना है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण घटक है. आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Assets – FCA) 3.61 अरब डॉलर बढ़कर 536.988 अरब डॉलर हो गयी.

Also Read: फॉरेन करेंसी असेट्स में कमी आने से विदेशी मुद्रा भंडार में 69.7 करोड़ डॉलर की गिरावट दर्ज

स्वर्ण भंडार का मूल्य बढ़कर 40.917 अरब डॉलर हुआ

डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्य वृद्धि अथवा मूल्य ह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है. आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 9.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.917 अरब डॉलर हो गया.

आईएमएफ के पास जमा एसडीआर में हुई वृद्धि

समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund – IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 13.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.438 अरब डॉलर हो गया. आईएमएफ (IMF) में रखे देश का मुद्रा भंडार 1.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.019 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

Also Read: विदेशी मुद्रा भंडार 44.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 448.2 अरब डॉलर की ऑल टाइम हाई पर

9 सप्ताह बाद मई में बढ़ा था विदेशी मुद्रा भंडार

20 मई को भी विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई थी. हालांकि, इसके पहले 9 सप्ताह तक फॉरेक्स रिजर्व में गिरावट दर्ज की गयी थी. 9 सप्ताह की लगातार गिरावट के बाद विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version