#Coronavirus : इंडिगो के चालक दल के चार सदस्यों को निगरानी में रखा गया

बीती 20 फरवरी को इंडिगो विमान से कोरोना वायरस से संक्रमित हैदराबाद का एक इंजीनियर दुबई से बेंगलुरु आया था.

By KumarVishwat Sen | March 3, 2020 10:06 PM

नयी दिल्ली : इंडिगो की दुबई-बेंगलुरु उड़ान से 20 फरवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित हैदराबाद निवासी के साथ उड़ान भरने वाले चालक दल के चार सदस्यों को दो मार्च से ही घर में निगरानी में रखा गया है. एयरलाइन ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बेंगलुरु में काम करने वाले हैदराबाद के 24 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सोमवार को करोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और यह तेलंगाना में इस बीमारी का पहला पुष्ट मामला है. दरअसल, इंजीनियर ने पिछले महीने दुबई में हांगकांग के लोगों के साथ काम किया था जहां उसके इस बीमारी के संपर्क में आने की आशंका है. वह 20 फरवरी को इंडिगो की उड़ान से बेंगलुरु वापस लौटा था. इसके बाद वह एक बस से हैदराबाद गया था.

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि हैदराबाद के प्रभावित यात्री ने इंडिगो की उड़ान 6E96 (दुबई बेंगलुरु) से 20 फरवरी 2020 को यात्रा की थी. एपीएचओ बेंगलुरु के निर्देशन में इस विमान में चालक दल के सभी सदस्यों को दो मार्च, 2020 से ही तत्काल प्रभाव से घर में ही निगरानी में रखा गया है. विमानन कंपनी ने कहा कि हम विमानपत्तन स्वास्थ्य संगठन (एपीएचओ) द्वारा बताये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं और कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में उड़ानों का संचालन कर रहे चालक दल के सभी सदस्यों के लिए ऐहतियाती उपाय अपना रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को कहा था कि हाल ही में इटली का दौरा कर एयर इंडिया की वियना-दिल्ली उड़ान से 25 फरवरी को वापस लौटे दिल्ली निवासी एक व्यक्ति को भी वायरस से संक्रमित पाया गया है. विमान के एयर इंडिया के चालक दल के सदस्यों को उनके घरों में ही अलग रखा गया है. राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने 25 फरवरी को दिल्ली निवासी के साथ यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से वायरस के संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version