GST Collection: चौथी बार जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये के पार
GST Collection News: मई, 2022 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह (GST Revenue Collection) 1,40,885 करोड़ रुपये रहा. यह आंकड़ा पिछले दो माह के जीएसटी संग्रह से कम है.
GST Collection News: मई माह में माल एवं सेवा कर (Goods And Services Tax – GST) संग्रह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 44 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.41 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वित्त मंत्रालय ने बुधवार को मई, 2022 के जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी.
दो माह से कम हुआ जीएसटी संग्रह
आंकड़ों के मुताबिक, मई, 2022 में सकल जीएसटी राजस्व संग्रह (GST Revenue Collection) 1,40,885 करोड़ रुपये रहा. यह आंकड़ा पिछले दो माह के जीएसटी संग्रह से कम है. अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर रहा था. उसके पहले मार्च, 2022 में जीएसटी संग्रह 1.42 लाख करोड़ रुपये रहा था.
10,502 करोड़ रुपये का उपकर जुटाया गया
वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘मई के 1,40,885 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (Central GST- CGST) का हिस्सा 25,036 करोड़ रुपये रहा. राज्य जीएसटी (State GST- SGST) संग्रह 32,001 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) संग्रह 73,345 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा 10,502 करोड़ रुपये का उपकर भी जुटाया गया.’
Also Read: GST Collection: अप्रैल में रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह
7.4 करोड़ ई-वे बिल निकाले गये अप्रैल में
मई, 2022 के लिए राजस्व संग्रह मई, 2021 की तुलना में 44 प्रतिशत बढ़ गया. एक साल पहले के समान महीने में जीएसटी संग्रह 97,821 करोड़ रुपये रहा था. जुलाई, 2017 में जीएसटी प्रणाली लागू होने के बाद से यह चौथा मौका है, जब मासिक जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. वित्त मंत्रालय के मुताबिक, अप्रैल में कुल 7.4 करोड़ ई-वे बिल निकाले गये, जो मार्च के 7.7 करोड़ ई-वे बिल से करीब चार प्रतिशत कम है.
मई के 1,40,885 करोड़ रुपये के जीएसटी संग्रह में केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) का हिस्सा 25,036 करोड़ रुपये रहा. राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) संग्रह 32,001 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) संग्रह 73,345 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा 10,502 करोड़ रुपये का उपकर भी जुटाया गया.
वित्त मंत्रालय
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.