चाइनीज ऐप TikTok पर फ्रांस में भी लगा बैन, US-UK समेत 5 देश पहले ही उठा चुके हैं कदम

फ्रांस शुक्रवार को टिकटॉक के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने वाला एक नया देश बन गया है. चाइनीज मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को उनके काम के फोन पर इस मनोरंजक एप्लिकेशन को डाउनलोड करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

By KumarVishwat Sen | March 25, 2023 4:02 PM
an image

पेरिस : अमेरिका और ब्रिटेन के अब फ्रांस ने चाइनीज मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. भारत में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून 2020 को भारतीय सैनिकों के साथ चीनी सैनिकों की झड़प के बाद चीन का यह मोबाइल ऐप पहले ही प्रतिबंधित कर दिया गया था. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गोपनीयता और साइबर सुरक्षा से संबंधित जोखिमों में बढ़ोतरी से निपटने फ्रांस की सरकार ने सरकारी उपकरणों के तौर पर चाइनीज वीडियो शेयर करने वाले मोबाइल ऐप्लिकेशन टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया है.

टिकटॉक डाउनलोड नहीं कर सकेंगे सरकारी कर्मचारी

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस शुक्रवार को टिकटॉक के इस्तेमाल को प्रतिबंधित करने वाला एक नया देश बन गया है. चाइनीज मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को उनके काम के फोन पर इस मनोरंजक एप्लिकेशन को डाउनलोड करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस मामले में तेजी तब सामने आई, जब टिकटॉक के सीईओ शॉ च्यू अमेरिकी संसद में पेश हुए और प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई. प्रतिबंधित होने वाले ऐप्लिकेशन की सूची में कैंडी क्रश जैसे गेम ऐप, नेटफ्लिक्स जैसे स्ट्रीमिंग ऐप और टिकटॉक जैसे मनोरंजक ऐप को भी शामिल किया जाएगा.

अमेरिका, ब्रिटेन समेत 6 देशों में लगा प्रतिबंध

बेहद लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाइट ने हाल ही में बहिष्कार के लिए बढ़ती कॉल का सामना किया है. यूरोपीय आयोग के साथ-साथ नीदरलैंड, ब्रिटेन, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड और अब फ्रांस में सरकारों ने टिकटॉक के इस्तेमाल को प्रतिबंधित कर दिया है. इन देशों ने अधिकारियों से कहा है कि वे बीजिंग में कम्युनिस्ट सरकार से संबंधों के डर से काम के उपकरणों पर मोबाइल फोन ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.

Also Read: TikTok Ban: वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक पर कनाडा ने लगाया प्रतिबन्ध, जानें क्या है कारण
डेटा पर चीनी सरकार का नियंत्रण नहीं

इस बीच टिकटॉक ने जोर देकर कहा कि चीनी सरकार का उसके डेटा पर कोई नियंत्रण या पहुंच नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने शुक्रवार को कहा कि चीन को कभी भी कंपनियों या व्यक्तियों को किसी दूसरे देश में स्थित डेटा एकत्र करने या प्रदान करने की आवश्यकता नहीं होगी, जो स्थानीय कानून का उल्लंघन करता है. हालांकि नवंबर में, फर्म ने स्वीकार किया था कि चीन में कुछ कर्मचारी यूरोपीय यूजर्स के डेटा तक पहुंच सकते हैं. इसके तुरंत बाद, यह भी कहा था कि कर्मचारियों ने डेटा का इस्तेमाल पत्रकारों की जासूसी करने के लिए किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version