18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्री आधार अपडेट कराने का सुनहरा मौका, UIDAI की ये है आखिरी तारीख

Free Aadhaar Update: यूआईडीएआई साल 2024 में आधार को फ्री में अपडेट कराने के लिए तीसरी बार आखिरी तारीख निर्धारित की है. इस डेट के बाद आधार को अपडेट कराने के लिए पैसों का भुगतान करना पड़ेगा.

Free Aadhaar Update: आधार कार्ड आज की डेट में जरूरी दस्तावेजों में अहम दस्तावेज है. आधार के बिना न तो कोई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकता है और न ही कोई काम ही कर सकता है. हर काम को पूरा करने के लिए आधार की जरूरत पड़ती है. लेकिन, उम्र बढ़ने और घर का पता बदलने के साथ ही आधार को अपडेट करना भी जरूरी है. आधार को अपडेट कराने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) समय-समय पर डेडलाइन निधारित करता है. यूआईडीएआई ने आधार को अपडेट कराने के लिए सितंबर में भी तिथि निर्धारित कर दी है. मुनाफे वाली बात यह है कि इस बार आधार को अपडेट कराने के बदले में आपको पैसों का भुगतान नहीं करना पड़ेगा, बल्कि आपका आधार फ्री में अपडेट हो जाएगा.

फ्री में आधार को अपडेट कराने की आखिरी तारीख क्या है?

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने फ्री में आधार अपडेट कराने की तारीख का ऐलान कर दिया है. इस बार उसने आधार को फ्री में अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2024 कर दिया है. इसका मतलब यह है कि आप 14 सितंबर तक अपने आधार को फ्री में अपडेट करा सकते हैं. इससे पहले यूआईडीएआई ने इसकी आखिरी तारी 14 मार्च से बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया था. उसने इसकी डेट को एक बार फिर बढ़ाते हुए इसकी आखिरी तारीख 14 सितंबर कर दिया है. यूआईडीएआई साल 2024 में आधार को फ्री में अपडेट कराने के लिए तीसरी बार आखिरी तारीख निर्धारित की है. इस डेट के बाद आधार को अपडेट कराने के लिए पैसों का भुगतान करना पड़ेगा.

डेडलाइन खत्म होने पर आधार अपडेट कराने के लिए कितना चार्ज लगेगा?

आधार को फ्री में अपडेट कराने के लिए यूआईडीएआई की आखिरी तारीख खत्म हो जाने के बाद पैसों का भुगतान करना पड़ता है. आधार को अपडेट कराने के लिए यूआईडीएआई ने 50 रुपये चार्ज निर्धारित की हुई है. अगर आप निर्धारित तारीख के अंदर आधार अपडेट कराते हैं, तो आपको यह सेवा केवल माईआधार पोर्टल पर ही उपलब्ध होगा.

इसे भी पढ़ें: लाखों सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म! इस डेट को DA का ऐलान कर सकती है सरकार

आधार को ऑनलाइन डिटेल ऐसे अपडेट कर सकते हैं

  • आधार को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • यूआईडीएआई की आधाकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको माई आधार पोर्टल पर जाना होगा.
  • माई आधार पोर्टल पर जाने के बाद आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर मिले ओटीपी का इस्तेमाल करते हुए लॉगइन करें.
  • इसके बाद डेमोग्राफिक जानकारी दें.
  • डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेन्यू से पहचान दस्तोवज का चयन करें और अपने दस्तावेज को अपलोड कर दें.
  • आपका यह दस्तावेज जेपीईजी, पीएनजी या पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए.
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद जरूरी जानकारी दें.
  • सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने के बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें: त्योहारी सीजन से पहले भर गया सरकार का खजाना, अब कर्मचारियों की झोली भरने की उम्मीद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें