Free Aadhar Update: 10 साल पुराने हो चुके आधार को अपडेट कराना अनिवार्य, जानें कब तक मुफ्त है यह सुविधा

Free Aadhar Update: आपका आधार कार्ट 10 साल पुराना है तो इसे आपको अनिवार्य रूप से अपडेट कराना होगा. यूआईडीएआई की ओर से एक निश्चित समय के लिए अपडेशन की प्रक्रिया को फ्री रखा गया है. यानी आप मुफ्त में अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं.

By Pritish Sahay | March 16, 2023 8:49 AM

Free Aadhar Update: आधार कार्ड काफी अहम दस्तावेज है. अधिकांश कामों में इसकी जरूरत होती है. ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड 10 से ज्यादा पुराना हो गया है तो आपको इसे अनिवार्य रूप से अपडेट कराना होगा. सबसे बड़ी बात की अपडेट के लिए आपको किसी किस्म की रकम नहीं चुकानी पड़ेगी. यानी आपका आधार फ्री में अपडेट हो जाएगा. इससे पहले अपडेशन के लिए 25 रुपये का शुल्क वसूला जाता था.

10 साल पुराने कार्ड धारकों के लिए अपडेट कराना जरूरी: आपका आधार कार्ट 10 साल पुराना है तो इसे आपको अनिवार्य रूप से अपडेट कराना होगा. यूआईडीएआई की ओर से एक निश्चित समय के लिए अपडेशन की प्रक्रिया को फ्री रखा गया है. यानी आप मुफ्त में अपना आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं. हालांकि यह सुविधा एक सिमित समय के लिए है. आप 14 जून तक अपने आधार को मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं.

यूआईडीएआई ने की अपील: यूआईडीएआई ने लोगों से अपील की है कि माय आधार पोर्टल पर जाकर कोई भी मुफ्त में दस्तावेजों को अपडेट कर सकता है. दस्तावेजों को अपडेट करने के लिए किसी किस्म की फीस का भुगतान नहीं करना होगा. हालांकि आधार केंद्र पर जाकर डॉक्यूमेंट अपडेट करने पर 50 रुपये बतौर फीस चुकाने होंगे.

आधार डिटेल्स को इस तरह करें अपडेट: आधार कार्ड  (Aadhaar Card) धारक अपने आधार नंबर के जरिए https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें. इसके बाद आपके फोन पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा. ओटीपी भरने के बाद Document Update पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको अपनी डिटेल दिखाई देगी. जिसके बाद आपको अपना डिटेल वेरीफाई करना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version