LPG कनेक्शन लेना हुआ और आसान, मुफ्त में मिलेगी कई सारी चीजें

अब आपको ना सिर्फ कनेक्शन आसानी से मिल रहा है बल्कि पहली बार गैस सिलेंडर मुफ्त में भरा जायेगा साथ ही आपको एक हॉटप्लेट भी मुफ्त में मिल रहा है. उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन ( free gas connection ) के साथ- साथ कई तरह के लाभ मिल रहे हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 12:05 PM
an image

अगर अबतक आप एलपीजी कनेक्शन नहीं ले सकें हैं तो अब आपको दोगुणे लाभ के साथ यह कनेक्शन आसानी से मिल सकता है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कई तरह के लाभ बढ़ा दिये गये हैं. सबसे पहली बात तो यह है कि इसमें अब कागजी प्रक्रिया लंबी नहीं है. आसानी से अब आपको कनेक्शन मिल जायेगा. उज्ज्वला योजना 2.0 में कई कमियों को दूर करने की कोशिश की गयी है.

अब आपको ना सिर्फ कनेक्शन आसानी से मिल रहा है बल्कि पहली बार गैस सिलेंडर मुफ्त में भरा जायेगा साथ ही आपको एक हॉटप्लेट भी मुफ्त में मिल रहा है. कागजी प्रक्रिया को आसान करते हुए सरकार ने राशन कार्ड या एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता नहीं होगी आपकी स्व-घोषणा ही काफी होगी. गैस कनेक्शन के साथ-साथ गैस का चूल्हा भी मिलेगा.

इस योजना का लाभ आप ऑनलाइन ले सकते हैं. आवेदकों को केवाईसी के लिए एक फॉर्म भरना होगा. इसमें सारी जानकारियां देजनी होगी. प्रवासियों को निवास प्रमाण पत्र नहीं होगा तो उनको सेल्फ डिक्लेरेशन का ऑप्शन दिया गया है.

अगर आप लंबे समय से एलपीजी कनेक्शन के लिए परेशान हैं, तो अब मिस्ड कॉल की सुविधा दी गयी है जिससे आप आसानी से घर बैठे कनेक्शन ले सकते हैं . नया कनेक्शन लेने के लिए आपो 8454955555 पर मिस्ड कॉल कना है. इस वक्त यह सुविधा आईओसी एकमात्र तेल विपणन कंपनी है. देश भर में गैस सिलेंडर भराने की बुकिंग और चुनिंदा बाजारों में नए कनेक्शन के लिए मिस्ड कॉल की सुविधा जनवरी 2021 में शुरू की गई थी.

सरकार भी गैस कनेक्शन को लेकर सुविधाएं बढ़ा रही है. कई तरह के लाभ और सुविधाओं के साथ- साथ कगजों में दी जा रही छूट बताती है कि सरकार हर घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रही है. सरकार मुख्य रूप से गांव और गरीबों तक इस योजना को पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version