LPG cylinder : राशन कार्डधारकों को साल में तीन LPG सिलेंडर मिलता है फ्री, जानें कैसे मिलेगा लाभ
उत्तराखंड सरकार ने इस साल मई में फैसला किया था कि वह हर साल अंत्योदय कार्डधारकों को तीन मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देगी. मुफ्त एलपीजी गैस योजना का कुल 55 करोड़ रुपये का भार राज्य सरकार उठाएगी.
Free LPG cylinder : महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने राशन कार्ड धारकों को हर साल मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने की घोषणा की है. इस कदम का उद्देश्य रसोई के बजट को राहत देना है, जो कि वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारण प्रभावित हुआ है. पात्र व्यक्ति एक वर्ष में 3 गैस सिलेंडर निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं. महंगाई के इस दौर में आम आदमी को काफी सहूलियत मिलने के आसार हैं.
उत्तराखंड सरकार ने फ्री में तीन सिलेंडर देने का किया फैसला
उत्तराखंड सरकार ने इस साल मई में फैसला किया था कि वह हर साल अंत्योदय कार्डधारकों को तीन मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देगी. मुफ्त एलपीजी गैस योजना का कुल 55 करोड़ रुपये का भार राज्य सरकार उठाएगी. कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू ने कहा कि इस फैसले से कुल 1,84,142 अंत्योदय कार्डधारक लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने गत वर्षों की भांति गेहूं की खरीद पर किसानों को 20 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देना जारी रखने का भी निर्णय लिया है.
हर साल तीन एलपीजी सिलेंडर मुफ्त पाने की पात्रता
मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा निर्धारित कुछ शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है.
लाभार्थी का उत्तराखंड का निवासी होना अनिवार्य है.
साथ ही पात्र लाभार्थी अंत्योदय राशन कार्ड धारक होना चाहिए.
अंत्योदय राशन कार्ड धारक को गैस कनेक्शन कार्ड से जोड़ना होगा.
Also Read: LPG Price 01 July 2022: आज से एलपीजी सिलेंडर 198 रुपये हो गया सस्ता, जानिए आपके शहर में कितना घटा दाम
उत्तराखंड में हर साल मुफ्त एलपीजी सिलेंडर
अगर आप उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस महीने तक यानी जुलाई में ही अपना अंत्योदय कार्ड लिंक करवा लें. अगर आप दोनों को लिंक नहीं कराते हैं तो आप सरकार की मुफ्त गैस सिलेंडर की योजना से वंचित रह जाएंगे. उत्तराखंड सरकार ने योजना से जुड़े सभी जमीनी कार्य पूरे कर लिए हैं. राज्य सरकार ने अंत्योदय उपभोक्ता सूची की जिलेवार सूची तैयार कर स्थानीय गैस एजेंसियों को भेज दी है। इसलिए अंत्योदय कार्ड धारकों के राशन कार्ड धारकों को इसे अपने गैस कनेक्शन से जोड़ना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.