15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free Gas Connection: एक करोड़ लोगों को मुफ्त में मिलेगा एलपीजी कनेक्शन, जानिए कैसे लेंगे लाभ

Free Gas Connection, LPG, Ujjawla Yojana, Latest Updates: सरकार ने अगले दो साल में एक करोड़ से अधिक लोगों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन देने की तैयारी की है. इसके साथ ही लोगों को रसोई गैस की आसान पहुंच मुहैया करायी जायेगी. यह योजना देश में 100 प्रतिशत लोगों तक स्वच्छ ईंधन पहुंचाने का लक्ष्य पाने के लिए तैयार की गयी है.

  • एक करोड़ लोगों को मुफ्त में मिलेगा एलपीजी कनेक्शन

  • स्थानीय निवास प्रमाण के बिना भी मिलेगा कनेक्शन

  • तीन डीलरों से एक रिफिल सिलेंडर लेने का भी विकल्प

Free Gas Connection, LPG, Ujjawla Yojana, Latest Updates: सरकार ने अगले दो साल में एक करोड़ से अधिक लोगों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन देने की तैयारी की है. इसके साथ ही लोगों को रसोई गैस की आसान पहुंच मुहैया करायी जायेगी. यह योजना देश में 100 प्रतिशत लोगों तक स्वच्छ ईंधन पहुंचाने का लक्ष्य पाने के लिए तैयार की गयी है. पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर ने कहा कि कम से कम पहचान दस्तावेजों के साथ और बिना स्थानीय निवास प्रमाण के भी कनेक्शन देने की योजना तैयार है.

इसके अलावा, उपभोक्ताओं को जल्द ही केवल एक वितरक से बंधे होने के बजाय अपने पड़ोस के तीन डीलरों से एक रिफिल सिलेंडर प्राप्त करने का विकल्प मिलेगा. कपूर ने कहा कि केवल चार वर्षों में गरीब महिलाओं के घरों में रिकॉर्ड आठ करोड़ एलपीजी कनेक्शन मुफ्त में प्रदान किये गये. अब देश में 29 करोड़ एलपीजी यूजर्स हो गये हैं.

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार अब भी एलपीजी कनेक्शन के बिना बचे हुए लोगों की संख्या एक करोड़ है. उज्जवला योजना के बाद, भारत में एलपीजी के बिना घर बहुत कम हैं. उन्होंने कहा, हमारे पास एलपीजी कनेक्शन के साथ लगभग 29 करोड़ घर हैं. एक करोड़ कनेक्शन के साथ, हम 100 प्रतिशत घरों तक एलपीजी पहुंचाने के करीब होंगे.

उज्ज्वला योजना के तहत सरकार बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन देती है. दरअसल साल 2011 की जनगणना के हिसाब से जो परिवार बीपीएल कैटेगरी के तहत आते हैं, उन्हें ही उज्ज्वला योजना का लाभ मिलता है. यह योजना केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है.

गैस कनेक्शन के लिए बीपीएल परिवार से कोई भी महिला अप्लाई कर सकती है. इसके लिए केवाइसी फार्म भरकर अपने निकट के एलपीजी सेंटर में फार्म जमा करना होगा. इसके लिए बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आइडी, राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो जैसे दस्तावेजों की जरूरत होती है.

Also Read: Corona Vaccine: पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बांह में सुई और चेहरे पर मुस्कान, खूब वायरल हो रही ये तस्वीर

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें