23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Free Ration Updates: ऐसे बनवाएं राशन कार्ड, मार्च तक मुफ्त मिलेगा अनाज

Free Ration: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत प्रति माह 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति योजना को चार महीने के लिये बढ़ाया गया है. यानी अब गरीबों को मार्च तक मुफ्त अनाज मिलेगा.

Free Ration Updates : केंद्र की मोदी सरकार ने गरीबों को बड़ी राहत दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत प्रति माह 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति योजना को चार महीने के लिये मार्च 2022 तक बढ़ाने का फैसला लिया है. यानी अब गरीबों को मार्च 2022 तक मुफ्त राशन मिलेगा. सरकार के इस निर्णय से सरकारी खजाने पर 53,344 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आयेगा. कोरोना महामारी के प्रभाव से उबर रहे गरीबों की मदद के इरादे से यह निर्णय किया गया है.

80 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को फायदा

यहां चर्चा कर दें कि मोदी सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आने वाले 80 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा. दिल्ली की केजरीवला सरकार और बंगाल की ममता सरकार ने मुफ्त राशन को लेकर केंद्र सरकार से पहले ही निर्णय ले लिया था.

इतने प्रकार के होते हैं राशन कार्ड : राशन कार्ड की बात करें तो ये मुख्य रुप से तीन प्रकार के होते हैं. पहला कार्ड एपीएल होता है जिसमें गरीबी रेखा के ऊपर रहने वाले लोगों को सरकार शामिल करती है. दूसरा होता है बीपीएल कार्ड जिसमें गरीबी रेखा के नीचे वाले लोग शामिल किये जाते हैं. वहीं तीसरे कार्ड को अन्त्योदय के नाम से जाना जाता है जिसमें बीपीएल और सबसे गरीब परिवारों को सरकार शामिल करती है.

Also Read: Bank Strike Today : आज से चार दिन बैंक बंद! जानें वजह

राशन कार्ड ऐसे बनेगा : आइए आपको राशन कार्ड बनवाने का तरीका बताते हैं साथ ही इसके लिए जरूरत पड़ने वाले कागजात के संबंध में भी बताते हैं.

-सबसे पहले आप जिस राज्य के निवासी हैं. उसकी आधिकारिक वेबसाइट को कंप्‍यूटर पर ओपन कर लें. जैसे अगर आप यूपी के रहने वाले हैं तो आप https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर क्लिक करने का काम करें.

-यहां से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. आईडी प्रूफ के तौर पर आपसे कागजात मांगा जाएगा. इसमें आप अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं. इसके अलावा पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, पते के प्रमाण के तौर पर बिजली बिल, गैस कनेक्शन बुक, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, रेंटल एग्रीमेंट जैसे दस्तावेज पिन कर सकते हैं.

-यदि आप राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर देते हैं तो उसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी का फील्ड वेरिफिकेशन किया जाएगा. यदि आपका आवेदन सही पाया गया तो फिर 30 दिनों में आपका राशन कार्ड बन जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें