29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुष्मान वय वंदन कार्ड से 5 लाख तक का इलाज फ्री, 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Ayushman Vaya Vandana Card: आयुष्मान वय वंदन कार्ड का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा तक सम्मानजनक पहुंच प्रदान करना है. यह कार्ड गारंटी देता है कि वरिष्ठ नागरिकों को अब अत्यधिक चिकित्सा बिलों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी.

Ayushman Vaya Vandana Card: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए मंगलवार 29 अक्टूबर को ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान वय वंदन कार्ड को लॉन्च कर दिया है. सरकार की इस योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में होगा. इसकी खासियत यह है कि इस योजना में हर आयवर्ग के लोगों को शामिल किया गया है. आधार कार्ड के अनुसार 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी नागरिक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य कवरेज के लिए पात्र होंगे. इस योजना से लगभग 4.5 करोड़ घरों में रहने वाले लगभग 6 करोड़ बुजुर्गों को लाभ मिलेगा.

आयुष्मान वय वंदन कार्ड का उद्देश्य

आयुष्मान वय वंदन कार्ड का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवा तक सम्मानजनक पहुंच प्रदान करना है, जिनमें से कई को चिकित्सा देखभाल का खर्च वहन करने में कठिनाई होती है. यह कार्ड गारंटी देता है कि वरिष्ठ नागरिकों को अब अत्यधिक चिकित्सा बिलों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. 70 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक अब स्वाभिमान के साथ रह सकते हैं. सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता बुजुर्गों को शामिल करने से और मजबूत होगी. इस योजना से पहले ही 4 करोड़ लोगों को मदद मिली है.

आयुष्मान वय वंदन कार्ड के पात्रता मानदंड

  • आवेदक भारत देश का स्थायी निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक एक वरिष्ठ नागरिक होना चाहिए, जिसकी उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक हो.

स्वास्थ्य सेवा लाभ

  • आयुष्मान वय वंदन कार्ड के लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा.
  • यदि एक ही घर में कई बुजुर्ग व्यक्ति रहते हैं, तो कवर उनके बीच साझा किया जाएगा.
  • यह योजना सुनिश्चित करती है कि देश का हर बुजुर्ग नागरिक सम्मान के साथ जिए, उन्हें स्वास्थ्य देखभाल के खर्च के लिए किसी पर निर्भर न रहना पड़े.

आयुष्मान वय वंदन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • बैंक खाता स्टेटमेंट
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पता प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इसे भी पढ़ें: Chhath Puja Special Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, छठ में झारखंड से बिहार और दिल्ली आना-जाना हुआ आसान

अपना रजिस्ट्रेशन ऐसे कराएं 70 साल के बुजुर्ग

  • आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने के लिए लोगों को पीएमजेएवाई पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • जिन लोगों के पास पहले से आयुष्मान कार्ड है, उन्हें भी पोर्टल या ऐप पर फिर से आवेदन करना होगा.
  • नए कार्ड के लिए अपना ई-केवाईसी पूरा करना होगा.

इसे भी पढ़ें: Ananya Panday Education: जानें कितनी पढ़ी-लिखीं हैं अनन्या पांडे

आयुष्मान वय वंदन कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आपको कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पीएमजेएवाई पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर जाना होगा.
  • किसान को आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर अपना मोबाइल नंबर, प्रमाणीकरण विधि और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद लॉगइन पर क्लिक करना होगा.
  • निवासियों को अपने डेस्कटॉप स्क्रीन पर दिखाई देने वाले डैशबोर्ड में अपना राज्य, पीएमजेएवाई योजना का नाम, आईडी, परिवार आईडी, स्थान या यूआईडी नंबर दर्ज करने के बाद सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • आपके डेस्कटॉप स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, जिससे निवासी अपने आधार कार्ड से जुड़े सभी कार्ड और उनकी वर्तमान स्थिति देख सकेंगे.
  • यदि केवाईसी प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है, तो नागरिकों को अपने नाम के ठीक सामने एक डाउनलोड आइकन दिखाई देगा.
  • अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करके ‘ओटीपी हासिल करें’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद प्रमाणीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • डाउनलोड प्रक्रिया शुरू करने के लिए नागरिकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के बाद डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

इसे भी पढ़ें: Choti Diwali 2024: छोटी दिवाली को कहां और कितने दीए जलाएं, न भूलें ये खास जगह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें