क्या है दो हजार रुपये के नोट का भविष्य? दो साल से नहीं छपा है एक भी नोट, आरबीआई की रिपोर्ट में है ये जानकारी…
सेंट्रल बैंक से वर्ष 2021 में दो हजार रुपये के नोट की कोई फ्रेश सप्लाई नहीं हुई है. रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वर्ष 2020-21 में दो हजार रुपये के नोट की छपाई नहीं की गयी है. ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से भी किया गया है.
सेंट्रल बैंक से वर्ष 2021 में दो हजार रुपये के नोट की कोई फ्रेश सप्लाई नहीं हुई है. रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया के रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वर्ष 2020-21 में दो हजार रुपये के नोट की छपाई नहीं की गयी है. ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से भी किया गया है.
आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018-19 में रिजर्व बैंक ने दो हजार रुपये के 467 लाख नोट सप्लाई किये थे. मार्च 2018 के अंत तक इसका सर्कुलेशन घटकर 33,632 हो गया. मार्च 2019 में यह घटकर 32 लाख से कुछ अधिक था जो मार्च 2020 के अंत तक घटकर 27,398 पीस रह गया था.
गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखित जवाब में बताया था कि दो हजार के नोटों की छपाई पिछले दो सालों में एक भी नहीं हुई है, जबकि इसकी संख्या में कमी आयी है. उन्होंने बताया, 30 मार्च 2018 को 2000 रुपए के 336.2 करोड़ नोट सर्कुलेशन में थे, जबकि 26 फरवरी 2021 को इसकी संख्या घटकर 249.9 करोड़ रह गई.
लोकसभा में जवाब देते हुए मंत्री ने कहा था किसी मूल्य के नोटों की छपाई का फैसला जनता की लेन-देन की मांग को पूरा करने के लिए RBI के की सलाह पर लिया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि 2019-20 और 2020-21 में 2000 के नोट की छपाई का ऑर्डर नहीं दिया गया है.
गौरतलब है कि आठ नवंबर 2016 की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में अचानक 500 और 1000 रुपये के करेंसी नोट को प्रचलन से बाहर करने की घोषणा कर दी थी. नोटबंदी के फैसले के बाद कुछ दिनों तक देशभर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.
Posted By : Rajneesh Anand
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.