CNG-PNG Price Reduce: सस्ती हुई सीएनजी और पीएनजी, जानिए गेल ने कितने घटाए दाम?
गेल गैस लिमिटेड ने गैस की मूल्य लागत में कमी के बाद रविवार को सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में सात रुपये तक की कटौती की है. गेल गैस ने बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ में पीएनजी गैस की कीमत 7 रुपये प्रति मानक घनमीटर घटाई है.
CNG PNG Price Reduce: देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड की शहर गैस वितरण इकाई गेल गैस लिमिटेड (GAIL Gas Limited) ने गैस की मूल्य लागत में कमी के बाद रविवार को सीएनजी और पीएनजी (PNG) की कीमतों में सात रुपये तक की कटौती की है. गेल गैस ने बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ में पीएनजी गैस की कीमत 7 रुपये प्रति मानक घनमीटर (SCM) घटाई है. वहीं, कंपनी ने अपने परिचालन वाले अन्य शहरों में पीएनजी का दाम 6 रुपये प्रति इकाई घटाया है.
कंपनी ने जारी किया बयान
कंपनी ने बयान में कहा कि उसने कर्नाटक में वाहन ईंधन के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली सीएनजी के दाम सात रुपये प्रति किलोग्राम घटाए हैं. अन्य क्षेत्रों में सीएनजी का दाम छह रुपये प्रति किलोग्राम कम किया गया है. बयान में कहा गया है कि गेल गैस लिमिटेड ने अपने ग्राहकों को नए घरेलू गैस मूल्य निर्धारण का लाभ देने के लिए 9 अप्रैल से कीमतों में उल्लेखनीय रूप से कटौती की घोषणा की है.
जानिए अपने शहर के नए रेट
देवास, मेरठ, सोनीपत, ताज ट्रेपेजियम क्षेत्र, रायसेन, मिर्जापुर, धनबाद, आदित्यपुर और राउरकेला में पीएनजी की नई दर 52.50 रुपये प्रति इकाई (एससीएम) होगी. वहीं, बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ के लिए यह 51.50 रुपये प्रति इकाई है. इसी तरह, मेरठ और सोनीपत के लिए सीएनजी की नई कीमत 85 रुपये प्रति किलोग्राम है. जबकि, देवास, ताज ट्रेपेजियम क्षेत्र और देहरादून के लिए यह 92 रुपये प्रति किलो, बेंगलुरु और दक्षिण कन्नड़ के लिए 82.50 रुपये प्रति किलो, मिर्जापुर के लिए 87 रुपये प्रति किलोग्राम, रायसेन, धनबाद, आदित्यपुर, पुरी और राउरकेला के लिए 91 रुपये प्रति किलोग्राम होगी. कंपनी ने सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस के मूल्य निर्धारण के फार्मूले को संशोधन के बाद यह कदम उठाया है. संशोधित फॉर्मूले और मूल्य की सीमा की वजह से प्राकृतिक गैस की कीमत 8.57 डॉलर से घटाकर 6.5 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गई है. प्राकृतिक गैस को ही वाहन के लिए सीएनजी ईंधन और रसोई में खाना पकाने वाली पीएनजी में बदला जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.