19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार फिर गौतम अडानी बने एशिया के सबसे अमीर शख्स, नेटवर्थ में हुआ इतना इजाफा

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स की जारी ताजा रिपोर्ट में सबसे अमीर शख्स का सेहरा फिर से अड़ानी के सिर पर आ गया है. गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पछाड़कर फिर से एशिया के सबसे अमीर शख्स हो गए हैं. बीते एक सप्ताह से अमीरों की फेहरिस्त में बदलाव हो रहा है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक बार फिर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने हरा दिया है. गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पछाड़कर फिर से एशिया के सबसे अमीर शख्स हो गए हैं. जाहिर है बीते एक सप्ताह से अमीरों की फेहरिस्त में बदलाव हो रहा है.

पिछले हफ्ते शक्रवार को गौतम अडानी मुकेश अंबानी को पछाड़कर भारत के सबसे बड़े अमीर बन गए थे. लेकिन रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने यह पद दोबारा हासिल कर लिया था. लेकिन, फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स की जारी ताजा रिपोर्ट में सबसे अमीर शख्स का सेहरा फिर से अड़ानी के सिर पर आ गया है.

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गुरुवार को गौतम अडानी की संपत्ति में 2.1 अरब डॉलर का शुद्ध इजाफा हुआ है. इसी के साथ वो एक बार फिर मुकेश अंबानी को पछाड़कर भारत के साथ-साथ एशिया के सबसे बड़े अरबपति बन गए. यानी एक बार फिर गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हो गये हैं.

गौरतलब है कि बीते एक सप्तान से भारत के इन दो अमीर शख्स के बीच सबसे अमीर की रेस लगी है. इसमें कभी पलड़ा रिलायंस का भारी हो जाता है तो कभी अडानी ग्रुप का. बुधवार को आयी रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी दोबारा भारत के सबसे बड़े अमीर बन गए थे. लेकिन गुरूवार को अड़ानी ग्रुप के शेयर चढ़े तो यह सेहरा फिर से अडानी के सिर आ गया.

दुनिया के 10वें सबसे अमीर बने गौतम अडानी: एशिया के सबसे अमीर शख्स होने के साथ साथ गौतम अडानाी अब दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची में भी आ गये हैं. इस लिस्ट में अड़ानी दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स हो गये हैं. अडानी की नेटवर्थ 91.2 अरब डॉलर हो गई है. जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 91.0 अरब डॉलर है. मुकेश अंबानी दुनिया के 1वां सबसे अमीर शख्स हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें