21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौतम अदाणी को ले जाना अमेरिकी एसईसी के लिए आसान नहीं, राजनियक चैनलों से भेजना होगा समन

Gautam Adani: एसईसी चाहता है कि अदाणी अनुकूल सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए रिश्वत देने के आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट करें. पूरे मामले से अवगत दो सूत्रों ने कहा कि इस अनुरोध को अमेरिका में भारतीय दूतावास के माध्यम से भेजना होगा.

Gautam Adani: देश के अरबपति उद्योगपति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी को कथित 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (2,200 करोड़ रुपये) के रिश्वत मामले में गिरफ्तार के अमेरिका प्रत्यर्पित करना प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) के आसान नहीं है. समाचार एजेंसी पीटीआई की हिंदी शाखा भाषा ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि एसईसी के पास किसी विदेशी नागरिक को सीधे बुलाने का अधिकार नहीं है. उसे उचित राजनयिक चैनलों के जरिए समन भेजना होगा.

अमेरिकी एसईसी के पास सीधे बुलाने का अधिकार नहीं

भाषा ने लिखा है, ”एसईसी चाहता है कि अदाणी अनुकूल सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए रिश्वत देने के आरोपों पर अपना रुख स्पष्ट करें. पूरे मामले से अवगत दो सूत्रों ने कहा कि इस अनुरोध को अमेरिका में भारतीय दूतावास के माध्यम से भेजना होगा और अन्य राजनयिक औपचारिकताओं के तहत स्थापित प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि अमेरिकी एसईसी के पास विदेशी नागरिकों पर कोई अधिकार नहीं है.”

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स ने लगाई 1227 अंकों की ऊंची छलांग

गौतम अदाणी तक समन पहुंचने में लगेगा वक्त

सूत्रों के मुताबिक यह समन एसईसी के न्यूयॉर्क की अदालत के समक्ष दायर कानूनी दस्तावेज का हिस्सा है और इसे गौतम अदाणी तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा. अभी तक गौतम अदाणी को कोई समन नहीं सौंपा गया है. गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी सहित सात अन्य प्रतिवादी पर 20 नवंबर 2024 को न्यूयॉर्क की एक अदालत में मुकदमा शुरू हुआ. सागर अदाणी अदाणी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी यूनिट अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में निदेशक हैं. अमेरिकी प्रॉसिक्यूटर्स की ओर से अदालत में दायर मुकदमे के मुताबिक इन लोगों ने अनुकूल सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंध पाने के लिए लगभग 2020 और 2024 के बीच भारत के सरकारी अधिकारियों को लगभग 26.5 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने पर सहमति जताई थी.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 12x12x24 फॉर्मूला, जान जाएगा तो बन जाएगा 2 करोड़ का मालिक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें