Gautam Adani New Range Rover Car: एशिया के सबसे अमीर इंसान गौतम अडानी (Gautam Adani) सुर्खियों में तब आते हैं, जब उनकी कंपनी अडानी ग्रुप (Adani Group) किसी बड़ी कंपनी का अधिग्रहण करती है या अमीरों की लिस्ट में उनके पायदान में कोई बदलाव हुआ होता है. इन सबके इतर, वह खबरों से दूर ही रहना पसंद करते हैं. लेकिन इस बार वह एक अन्य वजह से चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 4 करोड़ की एक रेंज रोवर (Range Rover) कार खरीदी है. यह गाड़ी इंजन से लेकर फीचर्स तक, कई मामलों में दमदार है. आइए जानें इसके बारे में-
रिपोर्ट्स के अनुसार, गौतम अडानी ने Land Rover की Range Rover एसयूवी खरीदी है. इस गाड़ी की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है. hottestcarsin नाम के पेज ने इंस्टाग्राम पोस्ट में गौतम अडानी ने Range Rover गाड़ी की तस्वीरें पोस्ट की हैं. गौतम अडानी की यह कार सफेद रंग की है. उन्होंने इस गाड़ी का Autobiography 3.0 डीजल लॉन्ग-व्हीलबेस (Range Rover Autobiography LWB) वर्जन खरीदा है. यह इस एसयूवी का 7 सीटर वेरिएंट है.
Also Read: Gautam Adani News: टाटा को पीछे छोड़कर अडानी ग्रुप बना सबसे बड़ा मूल्यवान समूह, जानें कितनी बढ़ी कमाईरेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी 3.0 डीजल कार में 3000cc का इनलाइन-6 डीजल इंजन दिया गया है, जो 346 bhp की मैक्सिमम पावर और 700 न्यूटन मीटर का हाईएस्ट टॉर्क जेनरेट करता है. लैंड रोवर के इस खास मॉडल में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (ऑटोमैटिक) के साथ साथ फोर-व्हील-ड्राइव (FWD) की सुविधाएं भी दी जाती हैं. इस लग्जरी कार के एक्सटीरियर्स की बात करें, तो इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) LED हेडलाइट्स के साथ बड़े अलॉय व्हील्स दिये गए हैं. जो कुल मिलाकर इस एसयूवी को बोल्ड लुक देते हैं. वहीं, कार के इंटीरियर में 13.1 इंच टचस्क्रीन, हेड अप डिस्प्ले, चार-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस डिवाइस चार्जिंग और 3D सराउंड साउंड सिस्टम भी मौजूद है.
Range Rover Autobiography LWB कार के अलावा उद्योगपति गौतम अडानी के पास लंबा-चौड़ा कार कलेक्शन है. उनके पास Toyota Vellfire, BMW 7-Series, Audi Q7, Ferrari California और Rolls Royce Ghost जैसी लग्जरी कारें हैं, जो उनके गैराज की शोभा बढ़ाती हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.