19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संपत्ति के मामले में मुकेश अंबानी के करीब पहुंचे गौतम अडानी, जानिए कितनी है उनके पास नेटवर्थ

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट आने की वजह से एशिया के सबसे बड़े अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 89.7 अरब डॉलर घट गई है, जिसकी वजह से अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी उनके नेटवर्थ के करीब पहुंच गए हैं.

नई दिल्ली : अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी पैसा कमाने के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के करीब पहुंच गए हैं. हालांकि, मुकेश अंबानी अब भी एशिया महादेश के सबसे बड़े अमीर हस्तियों में शुमार हैं, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट की वजह से गौतम अडानी मुकेश अंबानी की आमदनी के नजदीक पहुंच गए हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति 25 नवंबर यानी गुरुवार को घटकर 89.7 अरब डॉलर यानी 6.64 लाख करोड़ रुपये रह गई. वहीं, पैसा कमाने के मामले में मुकेश अंबानी को टक्कर दे रहे अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति बढ़कर 89.1 अरब डॉलर यानी 6.64 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति में बुधवार को 1.32 अरब डॉलर यानी 9,841 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई. वहीं, इसी दिन अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति 37.5 करोड़ डॉलर यानी 2,795 करोड़ रुपये बढ़ी.

रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि संपत्ति में गिरावट आने के बाद भी मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े अमीर हस्तियों में अब भी टॉप पर हैं और दुनिया के अमीर लोगों की सूची में 12वें पायदान पर बने हुए हैं. वहीं, गौतम अडानी एशिया के दूसरे और दुनिया के अमीर व्यक्तियों में 13वें स्थान पर कायम हैं.

Also Read: मुकेश अंबानी की रिलायंस ने किया REC सोलर होल्डिंग्स का अधिग्रहण, 771 मिलियन यूएस डॉलर में हुआ सौदा

हालांकि, मीडिया की खबरों में बुधवार को इस बात की चर्चा की जा रही थी कि संपत्ति के मामले में गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स जारी होने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई कि गौतम अडानी मुकेश अंबानी से अब भी पीछे हैं. ब्लूमबर्ग रोजाना दुनिया भर के अरबपतियों की सूची जारी करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें