Gautam Adani के कंपनी की सोलर वर्ल्ड में बड़ी छलांग, गुजरात में शुरू हुई 775MW की परियोजना, स्टॉक में दिखेगा एक्शन

Gautam Adani: भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी ने लंदन में अदाणी ग्रीन एनर्जी के माध्यम से साल 2030 तक 45 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन का लक्ष्य रखा था. इसी कड़ी में कंपनी के द्वारा गुजरात के खावडा में 775 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं का परिचालन शुरू कर दिया है.

By Madhuresh Narayan | March 30, 2024 10:00 AM
an image

Gautam Adani: भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी ग्रीन सौर ऊर्जा के क्षेत्र में रोज नये झंडे गाड़ रही है. हाल ही में, लंदन के विज्ञान संग्रहालय में ‘ऊर्जा क्रांति: अदाणी हरित ऊर्जा गलियारा’ के उद्घाटन समारोह में गौतम अदाणी ने कहा था कि उनके समूह की नवीकरणीय ऊर्जा शाखा, अदाणी ग्रीन एनर्जी एक ऊर्जा परिवर्तन का नेतृत्व कर रही है. यह न केवल इस पीढ़ी और अगली पीढ़ी के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है. उन्होंने कार्यक्रम में कंपनी के माध्म से साल 2030 तक 45 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा तक पहुंचने के लक्ष्य को लेकर भी चर्चा की थी. अब बताया जा रहा है कि अदाणी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात में 775 मेगावाट की सौर परियोजनाओं का परिचालन शुरू किया है. अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) ने गुजरात के खावडा में 775 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाओं का परिचालन शुरू कर दिया है.

शुरू हो गया बिजली का उत्पादन

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि परियोजनाओं का परिचालन संबंधित मंजूरियां मिलने के बाद शुरू किया गया है. बयान के अनुसार, अदाणी ग्रीन एनर्जी ने अपनी विभिन्न पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी की अनुषंगी कंपनियों के माध्यम से गुजरात के खावडा में कुल 775 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं का संचालन शुरू किया है. कंपनी ने कहा कि इस परियोजना से बिजली उत्पादन 29 मार्च से शुरू हो गया है. कंपनी के इस परियोजना के सफल शुरूआत से सोमवार को कंपनी के स्टॉक में एक्शन देखने को मिल सकता है.

Also Read: स्टॉक मार्केट में छोटी कंपनियां बन गयीं बब्बर शेर, एक साल में निवेशकों को दिया धांसू रिटर्न

Adani green energy share price

कैसा कंपनी के स्टॉक का प्रदर्शन

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का स्टॉक इस वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी दिन 0.41 प्रतिशत यानी 7.50 रुपये की तेजी के साथ 1,830 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि, पिछले एक महीने में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 3.43 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है. जबकि, पिछले छह महीने में निवेशकों को 87.89 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न मिला है. कंपनी ने निवेशकों को सालाना आधार पर 107 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. एक साल पहले 31 मार्च 2023 को कंपनी स्टॉक की कीमत 881.15 रुपये थी. जबकि, पिछले पांच सालों में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को झोली भरकर 4,893.18 प्रतिशत का सोच से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 05 अप्रैल 2019 को कंपनी के स्टॉक की कीमत केवल 36.65 रुपये थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version