Adani Group Overtakes Tatas: अडानी ग्रुप (Adani Group) ने कारोबार की दौड़ में टाटा ग्रुप (Tata group) को पीछे छोड़ दिया है. गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाली अडानी समूह की फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण 22 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, वहीं टाटा ग्रुप का मार्केट कैप 20 लाख करोड़. बता दें कि शुक्रवार के बंद के आधार पर अडानी ग्रुप के सभी बीएसई सूचीबद्ध शेयरों (BSE Listed Shares) का बाजार मूल्यांकन, हाल ही में अधिग्रहित अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी लिमिटेड (ACC Cement) सहित कुल नौ फर्मों का बाजार मूल्यांकन, एक बाजार के साथ सूचीबद्ध टाटा समूह की 27 फर्मों से ज्यादा, 22 लाख करोड़ से अधिक था. वहीं, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की 9 कंपनियों का समूह 17 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बाजार पूंजीकरण के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में बात करें, तो अडानी समूह का मार्केट कैप 264.9 बिलियन था, जो टाटा (263.6 बिलियन डॉलर) और आरआईएल समूह (219.1 बिलियन डॉलर) से काफी आगे था. फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची के अनुसार, गौतम अडानी और परिवार 155.1 अरब डॉलर की संयुक्त संपत्ति के साथ दुनिया में तीसरे सबसे अमीर थे. शुक्रवार को इसमें 4.8 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए. दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 91.9 बिलियन डॉलर है. अंबानी अरबपतियों के सूचकांक में आठवें स्थान पर काबिज हैं.
Also Read: Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, Elon Musk से बस इतना पीछे
अडानी ग्रुप का कारोबार नेचुरल गैस, ट्रेडिंग, पावर जेनरेशन, रियल एस्टेट, सीमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज तक फैला है. गौतम अडानी ने 1988 में अडानी एक्सपोर्ट्स के नाम से अडानी एंटरप्राइजेज की शुरुआत की थी. उन्होंने बिजनेस की शुरुआत कमोडिटीज ट्रेडिंग से की थी. जल्द ही उन्होंने एक्सपोर्ट-इंपोर्ट के लिए मुंद्रा पोर्ट की स्थापना की. पिछले दो दशकों में ग्रुप ने कई बिजनेस में कदम रखे. कंपनी ने ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स एक्विजिशंस और जॉइंट वेंचर्स के जरिये अपना कारोबार दूर-दूर तक फैलाया. ग्रुप ने थर्मल और रिन्यूएबल पावर जेनरेशन प्रोजेक्ट्स स्थापित किये. कई बंदरगाहों का अधिग्रहण किया. देशभर में पावर ट्रांसमिशन लाइंस का जाल बिछाया और हाल ही में देश की दो सबसे बड़ी सीमेंट कंपनियों का अधिग्रहण किया है.
Also Read: Gautam Adani Donation: अपने 60वें जन्मदिन पर अडानी ने दान किये ‘60000 करोड़’ , यहां खर्च होंगे पैसे
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.