11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adani Group का मेगा प्लान! 2.3 लाख करोड़ इस सेक्टर में करेगें निवेश, स्टॉक में दिखा एक्शन

Adani Group: अदाणी समूह के द्वारा ग्रीन एनर्जी के लिए 2.3 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बनायी जा रही है. कंपनी गुजरात में कच्छ के खावड़ा में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा से बिजली पैदा करने की क्षमता को वर्तमान में दो गीगावाट से बढ़ाकर 30 गीगावाट करने के लिए लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके बाद, कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है.

Adani Group: भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी का समूह तेजी से अपने कारोबार को फैला रहा है. कंपनी का खास फोकस रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन पर है. बताया जा रहा है कि समूह भारत के सबसे महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा विस्तार और सौर एवं पवन की क्षमता वृद्धि में 2030 तक लगभग 2.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड गुजरात में कच्छ के खावड़ा में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा से बिजली पैदा करने की क्षमता को वर्तमान में दो गीगावाट से बढ़ाकर 30 गीगावाट करने के लिए लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी देश में अन्य जगहों पर छह-सात गीगावाट की इसी तरह की परियोजनाओं में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसके बाद, कंपनी के शेयर के भाव करीब 3.16 प्रतिशत तक उछल गए.

Adani Group
Adani green energy ltd.

स्टॉक में क्या दिखा एक्शन

निवेश की सूचना के बाद, अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर प्राइस में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सुबह कंपनी का स्टॉक 1950 रुपये पर खुला था. जो कारोबार के दौरान 9.20 बजे 3.16 प्रतिशत उछलकर 1962.90 रुपये पर पहुंच गया. जबकि, सुबह दस बजे कंपनी स्टॉक 2.71 प्रतिशत यानी 51.55 रुपये चढ़कर 1953.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. पिछले पांच दिनों में कंपनी ने निवेशकों को 3.12 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, छह महीने में निवेशकों को 107.89 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न मिला है. हालांकि, एक सालाना आधार पर कंपनी ने निवेशकों को 117.09 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. एक साल पहले 10 अप्रैल 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 899.15 रुपये थी.

Also Read: Vistara ने 10% घटायी उड़ानों की संख्या, अब इस महीने महंगे हो सकते हैं फ्लाइट के टिकट

क्या है कंपनी के निवेश का प्लान

अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की इकाई अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) गुजरात के मुंद्रा में सौर सेल और पवन टरबाइन विनिर्माण क्षमता के विस्तार में करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. एजीईएल के पास फिलहाल 10,934 मेगावाट (10.93 गीगावाट) का परिचालन पोर्टफोलियो है. एजीईएल 2030 तक 45 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य रख रही है. इसमें से 30 गीगावाट क्षमता सिर्फ एक स्थान खावड़ा में दुनिया की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना से आएगी. एजीईएल के प्रबंध निदेशक विनीत एस जैन ने कहा कि हमने अभी खावड़ा में 2,000 मेगावाट (दो गीगावाट) क्षमता चालू की है और चालू वित्त वर्ष (2024-25) में चार गीगावाट और उसके बाद हर साल पांच गीगावाट जोड़ने की योजना है. जैन एएनआईएल के भी निदेशक हैं. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का समर्थन करने के साथ-साथ अन्य घरेलू नवीकरणीय कंपनियों और निर्यात बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए एएनआईएल ने मुंद्रा में अपनी सेल और मॉड्यूल विनिर्माण इकाई को मौजूदा चार गीगावाट से 2026-27 तक 10 गीगावाट करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि एएनआईएल सौर विनिर्माण के अलावा पवन से बिजली पैदा करने वाली पवन चक्कियां बनाने की क्षमता भी साढ़े तीन साल में दोगुनी कर पांच गीगावाट कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें