Loading election data...

Gautam Adani एआई और सेमीकंडक्टर सेक्टर में आजमाएंगे हाथ! जानें बाजार में क्यों तेज हुआ चर्चा का बाजार

Gautam Adani: दिग्गज चिप विनिर्माता क्वालकॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी क्रिस्टियानो आर एमोन और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मुलाकात की. इसे लेकर गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' फोटो शेयर किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2024 7:36 AM

Gautam Adani: भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी अपने व्यापार को बढ़ाने पर लगातार काम कर रहे हैं. एक तरफ उन्होंने एयरपोर्ट उद्योग में 60 हजार करोड़ निवेश की घोषणा की है. वहीं, अब चर्चा हो रही है कि गौतम अदाणी जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई और भारत में उभरते सेमीकंडक्टर सेक्टर उद्योग में अपना निवेश करने पर विचार कर रहे हैं. बाजार में ये चर्चा तब शुरू हुई जब दिग्गज चिप विनिर्माता क्वालकॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी क्रिस्टियानो आर एमोन और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मुलाकात की. इसे लेकर गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है कि सेमीकंडक्टर, एआई और परिवहन क्षेत्रों में भारत की क्षमता पर दोनों ने मुंबई में हुई मुलाकात के दौरान चर्चा की.

Read Also: Gautam Adani का पड़ा प्लान, एयरपोर्ट बिजनेस में 60 हजार करोड़ करेंगे निवेश, बनाया 10 सालों का ये प्लान

अदाणी ने खरीदी थी 5जी स्पेक्ट्रम

क्वालकॉम सेमीकंडक्टर और वायरलेस दूरसंचार उत्पादों के डिजाइन और विनिर्माण में अग्रणी कंपनी है. वहीं अदाणी समूह ने 2022 में बंदरगाहों, लॉजिस्टिक और बिजली उत्पादन में निजी उपयोग वाले नेटवर्क के लिए 5जी स्पेक्ट्रम की एक छोटी मात्रा खरीदी थी. अदाणी समूह कई स्थानों पर डेटा सेंटर भी बना रहा है. गौतम अदाणी ने कहा कि क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो एमोन और उनकी साथियों के साथ शानदार मुलाकात! सेमीकंडक्टर, एआई, परिवहन, ‘एज अप्लायंसेज’ और विभिन्न बाजारों में अन्य चीजों पर उनके दृष्टिकोण को सुनना प्रेरणादायक है. भारत की क्षमता के प्रति उनकी योजनाओं और प्रतिबद्धता के बारे में सुनना रोमांचक है. एज अप्लायंस, गूगल क्लाउड-प्रबंधित, सुरक्षित, उच्च प्रदर्शन वाला उपकरण है.

सरकार का सेमीकंडक्टर उद्योग पर विशेष ध्यान

एमोन 14 मार्च को चेन्नई के रामानुजन आईटी सिटी में 177.3 करोड़ रुपये के नए डिजाइन केंद्र का उद्घाटन करने वाले हैं. वाई-फाई प्रौद्योगिकियों के पूरक नवाचारों के साथ वायरलेस संपर्क समाधान में विशेषज्ञता रखने वाले इस केंद्र से करीब 1,600 रोजगार पैदा होने की उम्मीद है. अदाणी डेटा नेटवर्क्स 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी नेटवर्क तैनात करने के समाधान पर विचार कर रहा है. हालांकि इस सोशल मीडिया पोस्ट में किसी नियोजित साझेदारी का कोई विवरण नहीं दिया गया. भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग अपने शुरुआती चरण में है और सरकार 10 अरब अमेरिकी डॉलर के प्रोत्साहन के साथ नई इकाइयां लगाने के लिए आकर्षित करने की कोशिश में लगी है. (भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version