Gautam Adani Net Worth: शेयर बाजार में जारी उठापटक के बीच भारत के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अदाणी की संपत्ति में बड़ी गिरावट देखने के लिए मिली है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, उनके कुल संपत्ति में करीब 16,900 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी है. इसके बाद, दुनिया के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में गौतम अदाणी 13वें स्थान से खिसकर 15वें स्थान पर आ गये हैं. वर्तमान में उनकी अब कुल संपत्ति 95.6 अरब डॉलर रह गई है. हालांकि, बता दें कि साल 2024 में गौतम अदाणी की कुल संपत्ति में करीब 11.3 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है. ये इजाफा हिंडनबर्ग मामले में भारतीय सुप्रीम कोर्ट और अमेरिका से क्लीन चिट मिलने के बाद देखने को मिला था.
मुकेश अंबानी को भी हुआ नुकसान
देश और एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की भी कुल संपत्ति में नुकसान हुआ है. मंगलवार को उनकी कुल संपत्ति में 1.12 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. इसके बाद, उनकी कुल संपत्ति 110 अरब डॉलर रह गयी है. हालांकि, साल 2024 में उनकी कुल संपत्ति में अभी तक पिछले साल की तुलना में 13.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. वे दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. पिछले सप्ताह शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को उठाना पड़ा. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 81,763.35 करोड़ रुपये घटकर 19,19,595.15 करोड़ रुपये पर आ गया था.
Also Read: होली से पहले इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, SBI और HDFC से भी कम कर दिया ब्याज
कौन हैं दुनिया के टॉप अमीर
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में बर्नार्ड अरनॉल्ट पहले स्थान पर बने हुए हैं. उनकी नेटवर्थ 202 अरब डॉलर है. साल 2024 में उनकी कुल संपत्ति में करीब 22.6 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. जबकि, लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं जेफ बेजोस. उनकी कुल संपत्ति 199 अरब डॉलर है. वहीं, एलन मस्क अमीरों की लिस्ट में कुल संपत्ति 186 अरब डॉलर के साथ, अब तीसरे स्थान पर हैं. जबकि चौथे स्थान पर मार्क जुकरबर्ग और पांचवें स्थान पर बिल गेट्स शामिल है.