मुकेश अंबानी को पछाड़कर गौतम अडाणी बने सबसे बड़े अमीर, फेसबुक के जुकरबर्ग को टॉप-10 से किया बाहर

फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति में गुरुवार को 29 अरब डॉलर की सेंध लग गई है. मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के स्टॉक ने एक दिन में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2022 10:26 AM
an image

नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़कर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भारत के सबसे बड़े अमीर आदमी बन गए हैं. इसके साथ ही, उन्होंने फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को दुनिया के अरबपतियों की टॉप-10 की सूची से बाहर कर दिया है.

अरबपतियों की सूची में यह उलटफेर गुरुवार को हुआ था, लेकिन शुक्रवार को जारी फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, मुकेश अंबानी गौतम अडानी को पछाड़कर एक बार फिर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. मीडिया की रिपोर्ट्स में यह कयास लगाया जा रहा है कि अमीरों की इस सूची में शुक्रवार को मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच नंबर वन की होड़ दिनभर जारी रह सकती है.

मेटा के स्टॉक में रिकॉर्ड गिरावट

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति में गुरुवार को 29 अरब डॉलर की सेंध लग गई है. मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक के स्टॉक ने एक दिन में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की. वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति भी गुरुवार को 1.2 अरब डॉलर कम हो गई. इससे अडानी को फायदा हुआ और वह 12वें स्थान से 10वें पर पहुंच गए. उधर, अंबानी अभी भी नंबर 11वें स्थान पर बरकरार हैं.

मार्क जुकरबर्ग टॉप-10 से बाहर

फोर्ब्स के अनुसार, इसमें सबसे बड़ा झटका फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को लगा है. मार्क जुकरबर्ग अरबपतियों की टॉप-10 की सूची से बाहर हो गए हैं. इससे संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 84.8 अरब डॉलर पर आ गई है. जुकरबर्ग के पास पहले फेसबुक के नाम से जानी जाने वाली टेक बीहमोथ का लगभग 12.8 फीसदी हिस्सा है.

Also Read: संपत्ति के मामले में मुकेश अंबानी के करीब पहुंचे गौतम अडानी, जानिए कितनी है उनके पास नेटवर्थ
जेफ बेजोस दुनिया के तीसरे सबसे बड़े अमीर

रिफाइनिटिव के आंकड़ों के अनुसार, अरबपति जेफ बेजोस के नेटवर्थ में 11.8 अरब डॉलर की कमी हुई है. ई-कॉमर्स रिटेलर अमेजन के संस्थापक और अध्यक्ष बेजोस के पास कंपनी का लगभग 9.9 फीसदी हिस्सा है. फोर्ब्स के अनुसार, वह दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति भी हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version