23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये क्या करने जा रहे गौतम अदाणी, किसे सौंप देंगे अपना बिजनेस एंपायर?

Gautam Adani: अदाणी ग्रुप के उत्तराधिकार की योजना का खुलासा करते हुए गौतम अदाणी ने कहा कि कारोबार की स्थिरता के लिए उत्तराधिकार बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस समय अदाणी ग्रुप का कुल मार्केट कैप 213 बिलियन डॉलर है, जो 10 व्यवसायों वाली लिस्टेड कंपनियों में बंटा हुआ है.

Gautam Adani: देश के बड़े उद्योगपति और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने अपने रिटायरमेंट का प्लान सेट कर लिया है. वे 70 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेकर बिजनेस एक्टिविटी से संन्यास ले लेंगे. इसके बाद अपना सारा उत्तराधिकार अपने बेटों को सौंप देंगे. इसके बाद आराम से चैन की जिंदगी बिताएंगे. अंग्रेजी की खबरिया वेबसाइट ब्लूमबर्ग न्यूज को दिए गए इंटरव्यू में अदाणी ग्रुप के 62 साल के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा है कि वे 2030 के दशक की शुरुआत में बिजनेस एक्टिविटी रिटायरमेंट ले लेंगे. उन्होंने कहा कि वे अपने एंपायर का उत्तराधिकार अपने बेटे और भतीजे को सौंप देंगे.

गौतम अदाणी के बाद बेटे-भतीजे संभालेंगे बिजनेस एंपायर

अदाणी ग्रुप के उत्तराधिकार की योजना का खुलासा करते हुए गौतम अदाणी ने कहा कि कारोबार की स्थिरता के लिए उत्तराधिकार बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मुझसे मेरे दोनों बेटे करण अदाणी और जीत अदाणी के साथ-साथ मेरे भाई के बेटे प्रणव और सागर ने कहा कि वे मेरा पद छोड़ने के बाद ग्रुप को एक परिवार की तरह चलाएंगे. उन्होंने अपने बेटों और भतीजों से पूछा था कि 70 साल की उम्र में जब वे रिटायर हो जाएंगे, तब अदाणी ग्रुप के इतने बड़े कारोबार को बांट कर अलग-अलग रखना पसंद करेंगे या फिर एकजुट होकर साथ में काम करना पसंद करेंगे?

अदाणी ग्रुप में 10 प्रमुख कंपनियां शामिल

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय अदाणी ग्रुप का कुल मार्केट कैप 213 बिलियन डॉलर है, जो 10 व्यवसायों वाली लिस्टेड कंपनियों में बंटा हुआ है. इन व्यवसायों में बुनियादी ढांचा, बंदरगाह, शिपिंग, सीमेंट और सौर ऊर्जा कारोबार शामिल हैं. अदाणी ग्रुप की कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज, अअदाणी एयरपोर्ट्स अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड, अदाणी विल्मर लिमिटेड, अदाणी ट्रासंमिशन लिमिटेड, अदाणी पावर लिमिटेड, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी शामिल हैं.

Also Read: झारखंड के गुमला से छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव जाना होगा आसान, बनेगा 4 लेन हाई-स्पीड कॉरिडोर

क्या करते हैं गौतम अदाणी के बेटे और भतीजे

रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम अदाणी के बड़े बेटे करण अदाणी इस समय अदाणी पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक हैं. वहीं, उनके छोटे बेट जीत अदाणी अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक हैं. उनके भाई के बड़े बेटे प्रणव अदाणी इस समय अदाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक हैं और उनके छोटे भतीजे सागर अदाणी भी अदाणी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक हैं. जब गौतम अदाणी 70 साल के उम्र में रिटायर हो जाएंगे, तब अदाणी परिवार के इन्हीं चार होनहार बेटों के कंधों पर गौतम अदाणी का बिजनेस अंपायर खड़ा होगा.

Also Read: RBI MPC Meeting: आपके लोन की ईएमआई घटेगी या बढ़ेगा बोझ? आरबीआई एमपीसी की बैठक में होगा तय

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें