गौतम अडाणी ने कहा, भारत में निवेश से कभी पीछे नहीं हटा ग्रुप, जल्द बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन का निर्यातक

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि हमने कभी भी भारत में अपने निवेश को न तो धीमा किया है और न ही निवेश से अपने कदम पीछे खींचे हैं. अडाणी के मुताबिक, समूह की सोच है कि उसकी सफलता भारत की वृ्द्धि के साथ जुड़ी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 12:18 PM

नई दिल्ली : भारत के सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडाणी ने मंगलवार को कहा कि अडाणी समूह कभी भी भारत में निवेश से पीछे नहीं हटा है, क्योंकि समूह की वृद्धि देश की आर्थिक प्रगति से जुड़ी हुई है. अडाणी ने समूह के शेयरधारकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनका समूह देश में एक नए ऊर्जा कारोबार पर 70 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी मदद से भारत कच्चे तेल के आयातक की जगह हरित हाइड्रोजन का निर्यातक बन जाएगा.

भारत में निवेश को कभी धीमा नहीं किया

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने कहा कि हमने कभी भी भारत में अपने निवेश को न तो धीमा किया है और न ही निवेश से अपने कदम पीछे खींचे हैं. अडाणी के मुताबिक, समूह की सोच है कि उसकी सफलता भारत की वृ्द्धि के साथ जुड़ी हुई है. अडाणी ने कहा कि उनका समूह देश में हवाईअड्डों का सबसे बड़ा परिचालक बनकर उभरा है और होल्सिम के अधिग्रहण के साथ समूह ने अब सीमेंट कारोबार में भी अपने कदम रख दिए हैं.

मंदी में भी तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन रहा भारत

गौतम अडाणी ने आगे कहा कि सरकार को इस बात का श्रेय दिया जाना चाहिए कि उन्होंने अपनी भूमिका को बेहतर ढंग से निभाते हुए सर्वांगीण संतुलन के साथ चुनौतियों का प्रबंधन किया है. मंगलवार को अदाणी ग्रुप के एजीएम में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कंपनी के मुखिया गौतम अदाणी ने यह भी कहा है कि कोरोना जैसी महामारी के दौर से बाहर निकलते हुए हम सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन रहे हैं, जबकि दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाएं मंदी के खतरे का सामना कर रही हैं.

कोरोना महामारी में भी नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में अच्छी प्रगति की

गौतम अडाणी ने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन पर हमें व्याख्यान दिया जाता है, लेकिन हम दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हैं, जिन्होंने कोरोना महामारी और ऊर्जा संकट के बावजूद नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में अच्छी प्रगति की है. हमारे देश में यह काम ऐसे समय में संभव हो पाया है, जब दुनिया के कुछ विकसित देशों ने नवीकरणीय उर्जा के लक्ष्य हासिल करने के कार्यकलापों पर फिलहाल विराम लगा दिया है.

Also Read: भारत में कार्बन फ्री फ्यूल तैयार करेंगे गौतम अडाणी, फ्रांसीसी कंपनी टोटल एनर्जीज के साथ किया करार
भारत को ग्रीन एनर्जी का निर्यातक बनाने में अडाणी ग्रुप सबसे आगे

गौतम अडाणी ने कहा है कि नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की क्षमता साल 2015 से अब तक 300 फीसदी तक बढ़ गई है. अडाणी के अनुसार, नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में अडाणी ग्रुप की मजबूती हमें भविष्य में ग्रीन एनर्जी को ‘फ्यूल ऑफ ऑफ द फ्यूचर’ बनाने में हमारी मदद कर रही है. गौतम अदाणी ने कहा कि ऑयल और गैस के आयतक की देश की जो छवि बनी हुई थी, उसे बदलकर एक दिन भारत को ग्रीन एनर्जी का निर्यातक देश बनाने की रेस में अडाणी ग्रुप सबसे आगे है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version