अमीरों की सूची में और नीचे खिसके गौतम अदाणी, 38वें स्थान पर पहुंचे, मार्केट पूंजीकरण 12.38 लाख करोड़ घटा
Gautam Adani: साल 2023 गौतम अदाणी और अदाणी समूह के लिए काफी बुरा साबित हुआ है. सामने आयी रिपोर्ट्स की अगर माने तो बीते 33 दिनों में कंपनी के शेयर्स में 85 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी है.
Gautam Adani: गौतम अदाणी और अदाणी समूह के लिए यह साल काफी बुरा साबित हुआ है. इस साल कंपनी की शेयर्स में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. सामने आई रिपोर्ट्स की अगर माने तो अदाणी समूह के शेयर्स में बीते 33 दिनों में 85 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी है. गौतम अदाणी के लिए यह बुरा दौर उस समय शुरू हुआ जब हिंडनबर्ग ने उनके खिलाफ एक रिपोर्ट पेश की. यह रिपोर्ट 24 जनवरी को पेश की गयी थी. बता दें इस रिपोर्ट के आने से पहले गौतम अदाणी की सूची में दूसरे नंबर पर थे. लेकिन, रिपोर्ट के सामने आने के बाद वह दूसरे नंबर से खिसक कर 38वें स्थान पर पहुंच चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें अदाणी की संपत्ति रिपोर्ट के आने से पहले 120 अरब डॉलर्स की थी जो कि, अब घटकर 33 अरब डॉलर रह गयी है.
मुकेश अंबानी से कितने पीछे हैं अदाणी?
रिलायंस इंडिया लिमिटेड के मुकेश अंबानी से अगर गौतम अदाणी के सम्पत्ति की तुलना की जाए तो अब वे अंबानी की 83 अरब डॉलर की सम्पत्ति से करीबन 50 अरब डॉलर पीछे रह गए हैं. सामने आयी रिपोर्ट्स की माने तो बीते महज 33 दिनों में उनके शेयर्स में 85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें हिंडनबर्ग ने अदाणी समूह पर आरोप लगाया था कि उनके शेयर्स की कीमत रियल कीमत से 85 प्रतिशत ज्यादा है.
Also Read: Gautam Adani Networth: हिंडनबर्ग का असर, टॉप-30 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए गौतम अदाणी, इतनी रह गई संपत्ति
शेयर्स में गिरावट जारी
अदाणी समूह के शेयर्स में गिरावट कल भी जारी रही. इन्हीं गिरावटों के बीच अब समूह के केवल दो ही ऐसी कंपनियां हैं जिनका मार्केट पूंजीकरण 1 लाख करोड़ रुपये से पार है. बता दें पूंजीकरण के लिहाज से समूह अब ICICI समूह से भी पीछे आ गया है. ICICI समूह की कुल पूंजी इस समय 7.23 लाख करोड़ रुपये हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.