Gautam Adani: देश के दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी सुनील भारती मित्तल से भी कम वेतन लेते हैं, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी वेतन के तौर पर एक पैसा नहीं लेते. मुकेश अंबानी ने कोरोना महामारी के टाइम से ही वेतन लेना बंद कर दिया है. जहां तक गौतम अदाणी की बात है, तो उन्होंने 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में कुल 9.26 करोड़ रुपये का वेतन लिया है, जो सुनील भारती मित्तल के 16.7 करोड़ से काफी कम है.
Gautam Adani को कहां से मिला कितना पैसा
अदाणी ग्रुप की 10 सूचीबद्ध कंपनियों की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, बंदरगाह-से-ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत ग्रुप की 10 में से केवल दो फर्मों से गौतम अदाणी ने वेतन लिया है. ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) से 2023-24 में उन्हें वेतन के रूप में 2.19 करोड़ रुपये मिला है. लाभ और अन्य भत्तों के रूप में 27 लाख रुपये हासिल हुए. एईएल की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2.46 करोड़ रुपये का उनका कुल वेतन इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के मुकाबले 3 फीसदी अधिक है. इसके अलावा, गौतम अदाणी को अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड (एपीएसईजेड) से 6.8 करोड़ रुपये का वेतन मिला.
Gautam Adani का वेतन सुनील भारती मित्तल से कम
गौतम अदाणी का वेतन भारत के लगभग सभी बड़े परिवार के स्वामित्व वाले ग्रुप के प्रमुखों से कम है. देश के सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी कोविड-19 के बाद से कोई वेतन नहीं ले रहे हैं. इससे पहले उनका वेतन सालाना 15 करोड़ रुपये तक सीमित था. गौतम अदाणी का वेतन दूरसंचार क्षेत्र के दिग्गज सुनील भारती मित्तल को 2022-23 में मिले 16.7 करोड़ रुपये, राजीव बजाज के 53.7 करोड़ रुपये, पवन मुंजाल के 80 करोड़ रुपये, एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन और इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सलिल एस पारेख से काफी कम है.
कितनी है Gautam Adani की संपत्ति
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अदाणी की कुल संपत्ति 106 अरब अमेरिकी डॉलर है. वह एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति बनने के लिए मुकेश अंबानी के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. वह 2022 में सबसे अमीर एशियाई बन गए थे, लेकिन अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट के बाद पिछले साल उनके ग्रुप की कंपनियों के शेयरों का मूल्य 150 अरब डॉलर तक घट गया. इस साल वह दो बार अंबानी से आगे निकले. अब वह फिर दूसरे स्थान पर हैं.
और पढ़ें: अरहर-चना दाल में नहीं लगेगा जमाखोरी का तड़का, सरकार ने लगा दी स्टोरेज सीमा की लगाम
अमीरों की लिस्ट में 14वें पायदान पर Gautam Adani
दुनिया के अमीरों की सूची में मुकेश अंबानी 111 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 12वें स्थान पर हैं. इस सूची में गौतम अदाणी 14वें स्थान पर है. वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, गौतम अदाणी के छोटे भाई राजेश को एईएल से लाभ पर कमीशन के रूप में 4.71 करोड़ रुपये सहित 8.37 करोड़ रुपये का वेतन मिला. उनके भतीजे प्रणव अदाणी को 4.5 करोड़ रुपये कमीशन सहित कुल 6.46 करोड़ रुपये वेतन के तौर पर मिला है.
और पढ़ें: FPI ने चुनाव के बाद किया मजबूत वापसी, 21 जून तक शेयरों में 12,170 करोड़ रुपये का निवेश
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.