Gautam Adani ने ग्रीन एनर्जी को लेकर बनाया मेगा प्लान, लंदन में बतायी पूरी बात, जानें डिटेल

Gautam Adani: अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा है कि यह 2030 तक 45 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा तक पहुंचने के लक्ष्य का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि यह इंग्लैंड के करीब हर घर को स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने जैसा होगा. वर्तमान में इसके पास 9.5 गीगावाट से अधिक का संचालित नवीकरणीय खंड और 21.8 गीगावाट (जीडब्ल्यू) तक की ‘लॉक-इन’ परियोजनाएं हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2024 1:17 PM

Gautam Adani: भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी ने एक तरफ आज गोपालपुर बंदरगाह के खरीदने की घोषणा की है. दूसरी तरफ, ग्रीन एनर्जी के उत्पादन को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने लंदन के विज्ञान संग्रहालय में ‘ऊर्जा क्रांति: अदाणी हरित ऊर्जा गलियारा’ के उद्घाटन समारोह में कहा कि उनके समूह की नवीकरणीय ऊर्जा शाखा, अदाणी ग्रीन एनर्जी एक ऊर्जा परिवर्तन का नेतृत्व कर रही है जो ग्रह की देखभाल करने की प्रतिबद्धता का सम्मान करती है. यह न केवल इस पीढ़ी और अगली पीढ़ी के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी है. उन्होंने कहा कि दुनिया के अग्रणी सौर ऊर्जा निर्माता और भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी के रूप में, हम कई बड़े कदम उठा रहे हैं. समूह का लक्ष्य 2030 तक 45 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा हासिल करना है. हम गुजरात में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बना रहा है.

कंपनी का क्या है प्लान

गौतम अदाणी ने कहा कि गुजरात के खावड़ा में हम दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क बना रहे हैं. इसकी उत्पादन क्षमता 30 गीगावॉट ऊर्जा होगी और यह अविश्वसनीय रूप से बड़ा है. इसका 538 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पेरिस की तुलना में पांच से अधिक गुना बड़ा है. समूह के चेयरमैन ने कहा कि यह 2030 तक 45 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा तक पहुंचने के लक्ष्य का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि यह इंग्लैंड के करीब हर घर को स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने जैसा होगा. वर्तमान में इसके पास 9.5 गीगावाट से अधिक का संचालित नवीकरणीय खंड और 21.8 गीगावाट (जीडब्ल्यू) तक की ‘लॉक-इन’ परियोजनाएं हैं.

Also Read: भारती हेक्सकॉम ने आईपीओ के लिए जारी किया प्राइस बैंड, पैसा लगाने से पहले जान लें डिटेल

अदाणी ग्रीन फ्रांस की कंपनी ने भी किया है निवेश

फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी टोटल एनर्जीज एसई ने अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. इसके साथ ही कंपनी में वैश्विक निवेशकों का कुल निवेश बढ़कर 1.63 अरब डॉलर या लगभग 14,000 करोड़ रुपये हो गया है. इस बीच अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. आज कंपनी के स्टॉक दो एक बजे 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.50 रुपये यानी 1874.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. (भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version