20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk को General Motors ने दिया झटका, Twitter पर अस्थायी रूप से बंद किया विज्ञापन

Twitter डील के बाद Elon Musk को General Motors की तरफ से बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट्स की अगर मानें तो जनरल मोटर्स ने अस्थायी तौर पर कंपनी को दिए जाने वाल विज्ञापनों को बंद कर दिया है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है मामला.

General Motors Halts Paid Advertisement on Twitter: Elon Musk और Twitter के बीच एक लम्बे समय से फंसा हुआ डील आख़िरकार शुक्रवार के दिन समाप्त हो गया. Tesla की CEO Elon Musk ने कोर्ट के आदेशानुसार शुक्रवार की शाम 5 बजे के डेडलाइन से पहले ही Twitter का अधिग्रहण कर लिया. लेकिन, अधिग्रहण के कुछ ही समय के अंदर कुछ ऐसी चीजों कंपनी की साथ हुई जिसने Elon Musk को बड़ा झटका दिया है. बता दें Twitter अधिग्रहण के बाद General Motors ने Twitter पर दिए जाने वाले विज्ञापनों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

General Motors ने Twitter पर बंद किया विज्ञापन

Twitter अधिग्रहण के बाद जनरल मोटर्स ने ट्विटर पर दिए जाने वाले अपने विज्ञापनों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है. विज्ञापनों को बंद करने के बाद टेस्ला के सहयोगी डेट्रॉइट ऑटोमेकर ने अपने बयान में कहा कि फिलहाल Twitter के साथ बातचीत जारी है कि इस मंच को किस तरह से बदला जाने वाला है और General Motors लगातार Twitter के साथ कस्टमर केयर के जरिये जुड़ी हुई रहेगी, फिलहाल यह विज्ञापन तभी तक के लिए रोके गए हैं जबतक कंपनी नए नियमों और बदलावों को ठीक तरीके से समझ नहीं लेती है.

Also Read: एलन मस्क ने ट्विटर के साथ पूरी की डील, पराग अग्रवाल समेत कई अन्य टॉप लेवल अधिकारी निकाले गए
GM के प्रवक्ता David Barnas ने कही ये बात

जनरल मोटर्स के प्रवक्ता डेविड बरनास (David Barnas) ने इस पर अपना बयान देते हुए कहा कि- हम ट्विटर के नये अधिग्रहण के तहत प्लैटफॉर्म की रणनीतियों को समझने के लिए Twitter से जुड़ रहे हैं. प्लैटफॉर्म पर जल्द नये बदलाव होंगे और ये बदलाव होने बिलकुल ही नार्मल है. इसी लिए फिलहाल हमने Twitter पर अस्थायी रूप से अपने भुगतान किए गए विज्ञापनों पर रोक लगा दिया है.Twitter कस्टोमेट केयर के साथ हम लगातार जुड़े रहेंगे और उनसे बात भी करते रहेंगे.

Also Read: Elon Musk ने Twitter को लेकर किया बड़ा ऐलान, यहां पढ़ें पूरी खबर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें