Loading election data...

GPF Interest Rate: तीसरी तिमाही के लिए जनरल PF पर ब्याज दरों का ऐलान, GPF पर इतना मिलेगा इंट्रेस्ट

GPF Interest Rate: सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड पर इंट्रेस्ट रेट तय की है. जनरल भविष्य निधि सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है. इसके तहत सभी सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी का एक निश्चित हिस्सा सामान्य भविष्य निधि में योगदान करते हैं.

By Pritish Sahay | October 6, 2022 8:03 PM

GPF Interest Rate: वित्त मंत्रालय की ओर से केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड की ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है. सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022 के तीसरी तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड पर इंट्रेस्ट रेट तय की है. रेलवे कर्मचारी, केन्द्रीय कर्मचारी के लिए ब्याज दरों को 7.1 फीसदी पर ही स्थिर रखा है. उन्हें मौजूदा ब्याज दरों के अनुसार ही जीपीएफ पर ब्याज मिलेगा.

गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय की ओर से हर तिमाही जीपीएफ को अपडेट किया जाता है. इस बार केंद्र सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही के लिए प्रोविडेंट फंड की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यहां बता दें, जनरल भविष्य निधि (GPF) सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है. इसके तहत सभी सरकारी कर्मचारी अपनी सैलरी का एक निश्चित हिस्सा सामान्य भविष्य निधि में योगदान करते हैं. जब तक वो सर्विस में रहते हैं इसे जमा करते हैं. रिटायरमेंट के बाद इस जमा रकम को की कुल राशि का भुगतान कर्मचारियों को कर दिया जाता है.

स्मॉल स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा: इससे पहले वित्त मंत्रालय की ओर से तीसरी तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं में मिलने वाली ब्याज दरों में परिवर्तन किया था. वित्त मंत्रालय की ओर से सीनियर सिटीजन बचत योजना में ब्याज दर में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया था. इसे 7.4 फीसदी से बढ़ाकर 7.6 फीसदी कर दिया गया था. वहीं, डाकघर में तीन सालों के लिए सावधि जमा पर 5.5 फीसदी के बदले 5.8 फीसदी ब्याज दर कर दिया गया.

ईपीएफ ग्राहकों को ब्याज का कोई नुकसान नहीं: वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ईपीएफ ग्राहकों को ब्याज दर का कोई नुकसान नहीं हुआ है और सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने के कारण पिछले वित्त वर्ष के लिए ब्याज जमा करने में देरी हुई है. मंत्रालय ने कहा कि निपटान चाहने वाले सभी निवर्तमान अंशधारकों और अपनी जमा राशि निकालने वालों को ब्याज सहित भुगतान किया जा रहा है.
भाषा इनपुट के साथ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version